नई दिल्ली, जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अब तक गिनती की ही फिल्में की हैं, लेकिन पॉप्यूलैरिटी के मामले में किसी डीवा से कम नहीं हैं। अपने छोटे से करियर में जाह्नवी
ोमांटिक से लेकर हॉरर और बयोपिक तक कई वैरायटी की फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हाल ही में जाह्नवी की फिल्म गुड लक जेरी रिलीज हुई है, जो साउथ फिल्म कोलामावु कोकिला की हिंदी रीमेक है। फिल्म में जाह्नवी एकदम अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। फिल्म को लेकर लोगों की तरफ से प्रतिक्रियाएं भी अच्छी आ रही हैं। गुड लक जेरी के प्रामोशन के लिए जाह्नवी ने खूब मेहनत भी की, उन्होंने कई इंटरव्यूज भी दिए, जिनमें से एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बॉलीवुड के तीनों खान- सलमान, शाहरुख और आमिर के साथ काम करने पर अपनी राय दी। जाह्नवी ने बातचीत के दौरान पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों पर बात की। एनडीटीवी के साथ इंटरव्यू में जब एक एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वे शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ काम करना चाहेंगी तो एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब दिया। जाह्नवी ने कहा कि ये तीनों ही सुपरस्टार हैं और हर कोई इनके साथ काम करना चाहता है, लेकिन मैं उनके अपोजिट काम करुंगी तो थोड़ा अजीब होगा, पर फिर भी मैं उनके साथ काम करना पसंद करुंगी। जाह्नवी ने आगे ये भी कहा कि उनकी जोड़ी वरुण धवन और रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन पर ज्यादा अच्छी लगेगी। जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो गुड लक जेरी के बाद उनके पास वरुण धवन के साथ वाली फिल्म बवाल है। एक्ट्रेस के खाते में फिल्म जन गण मन भी है, जिसमें वे साउथ स्टार विजय देवरकोंडा और पूजा हेगड़े के साथ नजर आएंगी। इन सबके साथ ही जाह्नवी के पास करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 भी है।
Comments