आज के मुकाबले में कैसी होगी भारत की प्लेइंग XI, किन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह

Khoji NCR
2022-08-02 09:51:05

नई दिल्ली, भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज रात खेला जाना है। 24 घंटे के भीतर ही भारतीय टीम को हार का बदला लेने का मौका मिलेगा। दूसरे टी20 में योजना में हुई चूक

को बेहतर करके कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान विराट कोहली मैदान पर विंडीज के खिलाफ उतरना चाहेंगे। तीसरे टी20 में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है इसपर एक नजर डाल लेते हैं। ओपनिंग जोड़ी कौन पहले और दूसरे टी20 में कोच राहुल द्रविड़ ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव को पारी की शुरुआत करने का मौका दिया। हालांकि इन दोनों ही मुकाबले में सूर्यकुमार रन बनाने में नाकाम रहे लेकिन फिर भी टीम इंडिया इसी जोड़ी के साथ उतर सकती है। मिडिल आर्डर में कौन सूर्यकुमार को ओपनिंग में जाने के बाद तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर को उतरने का मौका दिया जा रहा है। इसके बाद रिषभ पंत और फिर हार्दिक पांड्या की बारी आती है। यह बल्लेबाजी क्रम देखने में बेहद शानदार है लेकिन मैदान पर भी अच्छा करने की जरूरत है। दूसरे टी20 में टॉप आर्डर बुरी तरह से लड़खाया जिसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ा। ऑलराउंडर की भूमिका पिछले दोनों ही मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी के साथ साथ बल्ले से भी टीम के लिए खास योगदान दिया है। हार्दिक पांड्या से खास उम्मीदें हैं लेकिन वह पहले दो मैच में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। तीसरे मुकाबले में सबकी नजर उनके उपर होगी। गेंदबाजी में कौन दूसरे मुकाबले में आवेश खान को रबि बिश्नोई की जगह पर प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी तीसरे मैच में इसमें बदलाव हो सकता है। भुवनेश्वर कुमार के अनुभव के साथ अर्शदीप सिंह का युवा जोश बेहद दमदार नजर आ रहा है। स्पिन में भी आर अश्विन के साथ युवा रवि बिश्नोई की जोड़ी नजर आ रही है। तेज गेंदबाजी और स्पिनर दोनों में टीम को ऑलराउंडर हार्दिक और जडेजा का साथ मिल रहा है। भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह

Comments


Upcoming News