बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखा छोड़ हवाबाजी करने वालों की खैर नहीं

Khoji NCR
2022-07-30 11:29:00

जिला पुलिस द्वारा वर्ष 2022 में अब तक यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के 10308 के किए गए चालान जिनमें 882 विभिन्न प्रकार के वाहन इंपाउंड साथ ही लगभग एक करोड़ का जुर्माना वसूला हथीन/माथुर : राजेश

ुग्गल पुलिस अधीक्षक के निर्देेशानुसार जिला पलवल में पुलिस द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखा छोड हवाबाजी करने वालों तथा यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है। जिसके मध्यनजर थाना यातायात प्रबंधक निरीक्षक हरी सिंह एवं विभिन्न थाना प्रबंधकों द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए महा जुलाई 2022 में कुल 1759 चालान कर 10 लाख 81 हजार 100 रूप्ये की राशि का जुर्माना वसूल किया गया। गौरतलब है कि इस अवधि दौरान 25 पटाखा छोड़ने वाली बुलेट मोटरसाइकिल इंपाउंड के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की 173 वाहन भी इंपाउंड किए गए। जिला पलवल पुलिस द्वारा वर्ष 2022 में अब तक यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के 10308 के किए गए चालान जिनमें 882 विभिन्न प्रकार के वाहन इंपाउंड साथ ही लगभग एक करोड़ का जुर्माना वसूला गया। पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने जिला पलवल की आम जनता से अपील की है कि यातायात नियमों की पूरी तरह से पालना करें तथा अपने जीवन को बचाएं, शराब का सेवन कर कभी वाहन ना चलाएं। पुलिस कप्तान पलवल ने बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखा छोड़ कर हवाबाजी करने वालों को सचेत करते हुए कहा कि अभी केवल पलवल पुलिस चालान ही कर रही है संभल जाएं अन्यथा इस अपराध के लिए मुकदमा का भी प्रावधान है। भविष्य में जिला पुलिस इस बारे अधिक सख्ती बरतेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी आमजन के सामने से इस प्रकार की बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल निकलती है तो वह उसका नंबर नोट कर जिला पुलिस कंट्रोल रूम के संपर्क नंबर 8901929500, 01275-298065 पर नोट करवाकर जिला पुलिस का सहयोग करें ताकि उन पर नकेल कसी जा सके। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। इसके साथ ही पुलिस कप्तान पलवल ने बुलेट मोटर मोटरसाइकिल के साइलेंसर को मॉडिफाई करने वाले मिस्त्रीओ को भी आगाह करते हुए कहा है कि वह किसी भी प्रकार के साइलेंसर में मॉडिफिकेशन ना करें अन्यथा उनके विरुद्ध भी नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Comments


Upcoming News