नई दिल्ली, मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री हैं जो फिल्मों में नजर आए या न आए, लेकिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। मलाइका के गाउन से लेकर उनके जिम लुक तक सभी फैंस को खूब पसंद आते हैं। हाल ही
में मलाइका ने एक फैशन शो में वॉक किया। जहां वे ब्लैक कलर का ट्रांसपैरेंट गाउन बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अब इस इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मलाइका खचा-खच भीड़ के बीच मीडिया के लिए फोटोशूट करा रही हैं। वीडिया में मलाइका अपनी डीपनेक ड्रेस से कुछ परेशान दिख रही हैं और बार-बार इसे ठीक कर रही हैं। इस बीच अचानक एक शख्स उनके गले के पास अपना हाथ ले जाकर कुछ कहता है, भीड़ में खड़े शख्स की इस हरकत से मलाइका एकदम से चौंक जाती हैं और उसकी ओर घूर कर देखने लगती है, इसके बाद एक्ट्रेस उससे कुछ कहती हैं और अपना सिर पकड़ लेती हैं। वीडियो में एक्ट्रेस के चेहरे से साफ पता चल रहा है कि उनकी हवाइयां उड़ी हुई हैं। मलाइका अरोड़ा के इस लुक के लिए उनके कई फैंस ने एक्ट्रेस की तारीफ भी की। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'कितने अच्छे से खुद को मेंटेन किया हुआ है।' एक और यूजर ने कमेंट किया, 'मलाइका अरोड़ा 48 की हैं लेकिन 30 की लगती हैं।' एक अन्या यूजर ने कहा, 'बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की लिस्ट में सबसे हॉट हैं मलाइका अरोड़ा।' मलाइका अरोड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वे कई सारे ब्रांड एंडोर्समेंट से जुड़ी रहती हैं। इसके अलावा मलाइका मैग्जीन्स के लिए फोटोशूट भी करवाती हैं। अक्सर मलाइका किसी बड़े ड्रेस डिजाइनर के लिए फैशन शो में रैंम्प वॉक करते हुए भी नजर आती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस एफसीडीआई कूटूर वीक 2022 में नजर आईं, जिसका इवेंट दिल्ली में हुआ था।
Comments