बिना मैच खेले संजू सैमसन ने जीता दिल, लोग कर रहे हैं तारीफ -देखें वीडियो

Khoji NCR
2022-07-30 09:50:29

नई दिल्ली, भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच जीत लिया। ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक की 41 रन की विस्फोटक पा

ी की बदौलत 190 रन बनाए और वेस्टइंडीज की टीम को 122 रन पर रोक कर 68 रनों से जीत दर्ज कर ली। इस तरह से भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली। इस मैच में भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक का खास परफार्मेंस रहा लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा था जो मैच नहीं खेल रहे थे फिर भी उन्होंने सबका दिल जीत लिया। हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की जिन्हें टी20 सीरीज में केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है। संजू प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भले न थे लेकिन उन्होंने जो किया उसके बाद सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, दूसरा टी20 मैच वार्नर पार्क में होना है और ब्रायन लारा स्टेडियम से वहां पहुंचने का सफर करीब 1 घंटे का है। ऐसे में जब एक भारतीय पत्रकार ने वहां जाने में अपनी समस्या के बारे में बताया तो संजू ने फौरन उन्हें अपने साथ चलने को कहा। हालांकि पहले लगा कि संजू मजाक कर रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं था वह सच में उन्हें साथ ले जाना चाहते थे। संजू ने आफर की अपनी सीट संजू सैमसन ने उस भारतीय पत्रकार को न केवल साथ चलने के लिए आमंत्रित किया बल्कि उन्हें अपनी सीट भी आफर कर दी लेकिन बीसीसीआइ के प्रोटोकाल के कारण यह संभव नहीं है। बीसीसीआइ के प्रोटोकाल के तहत खिलाड़ियों के बस में कोई अन्य लोग या पत्रकार नहीं जा सकता है।

Comments


Upcoming News