जिला पुलिस ने वर्ष 2022 में ₹50 हजार के इनामी व मोस्ट वांटेड बदमाश सहित करीब डेढ़ दर्जन इनामी एवं मोस्ट वांटेड बदमाशोंं पर कसा शिकंजा : पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल

Khoji NCR
2022-07-26 11:28:40

इसके अलावा पलवल पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में उद्घघोषित भगौड़ा अपराधी, बेल जंपर तथा अपराधिक गैंग को उनके सदस्यों सहित गिरफ्तार करने में की सफलता हासिल - पुलिस के द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे

द्घघोषित आरोपियों की संपत्ति की जब्ती/ कुर्की की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है हथीन / माथुर : पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध मुक्त जिला बनाने की कवायद में जिला पुलिस पलवल द्वारा जारी अथक प्रयास जारी है। जिला पुलिस द्वारा पुलिस कप्तान महोदय के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उद्घघोषित आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया हुआ है। जिला पुलिस पलवल ने वर्ष 2022 में फरार चल रहे उद्घघोषित, मोस्ट वांटेड, वांछित एवं इनामी बदमाशों की धरपकड़ अभियान तहत आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई करते हुए निम्नलिखित सफलता हासिल की है :- जिला पुलिस पलवल द्वारा वर्ष 2020 में गौतम बुध नगर यूपी क्षेत्र में हत्या मामले में ₹50000 के घोषित इनामी बदमाश मनोज उर्फ़ मन्नू पुत्र कल्याण निवासी ग्राम पन्हेरा खुर्द थाना छांंयसा फरीदाबाद को थाना शहर पलवल मे 26 जून 2021 को अनूप निवासी अलावलपुर की फिटनेस जिम के पास किए गए मर्डर मे हत्या की धारा के तहत दर्ज अभियोग संख्या 391/2021 मे गिरफ्तार करने में विशेष सफलता प्राप्त की। वहीं जिला पुलिस की अलग-अलग अपराध जांच शाखा एवं थाना स्तर पर तैनात पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी की टीम अथक प्रयास करते हुए थाना शहर पलवल मे 26 जून 2021 को अनूप निवासी अलावलपुर की फिटनेस जिम के पास किए गए मर्डर मे हत्या की धारा के तहत दर्ज अभियोग संख्या 391/2021 मे वांछित ₹25000-25000 के अलग-अलग 4 इनामी बदमाशों विकास उर्फ विक्की पुत्र हरेंद्र उर्फ़ लाला निवासी अलीका थाना गदपुरी जिला पलवल, कैलाश पुत्र ज्ञानचंद उर्फ़ ज्ञानी निवासी अलावलपुर थाना चांदहट जिला पलवल, दयाचंद उर्फ डीलर पुत्र जयपाल निवासी गांव बलई थाना चांदहट जिला पलवल, टेक चंद पुत्र डालचंद निवासी गांव खेड़ी जिला फरीदाबाद को धर दबोचने मे सफलता प्राप्त की। शिकंजा कसे गए इन सभी अपराधियों के विरुद्ध यूपी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल मे हत्या जानलेवा हमला लूट डकैती जैसी संगीन धाराओं के तहत अनेकों मामले दर्ज थे। जिला पुलिस की विभिन्न इकाइयों ने इसके अलावा दिनांक 9 अक्टूबर 2021 को नितिन तिवारी ब्लाइंड मर्डर मामले का खुलासा करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले ₹25000 के दो इनामी बदमाशों संदीप पुत्र इंदर एवं गुलशन पुत्र गुलाब निवासी धतीर थाना गदपुरी जिला पलवल पर शिकंजा कसने में कामयाबी हासिल की तथा उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा। दोनों आरोपियों के खिलाफ पलवल, फरीदाबाद, झज्जर में लूट डकैती चोरी आदि संगीन धाराओं के तहत दर्जनों मामले दर्ज थे। जिला पलवल मे स्थापित एसटीएफ इकाई ने यूपी के बरसाना थाना में आईपीसी की धारा 392 411 आईपीसी के तहत दर्ज मामले में फरार ₹15000 के इनामी घोषित बदमाश मोनू पुत्र तेज सिंह निवासी गुघेरा मेघपुर थाना सिटी पलवल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। मोस्ट वांटेड एवं ₹5000 के इनामी बदमाशों में जिला पलवल पुलिस की विभिन्न इकाइयों ने कड़ी मेहनत करते हुए आरोपी पककर पुत्र अब्दुल रहीम उर्फ़ बहरा निवासी उटावड़ थाना उटावड़, राजकुमार पुत्र राधे लाल निवासी मिल्क गिन्नीकी थाना चांदहट जिला पलवल, रिंकू पत्र सूरज प्रकाश निवासी गांव मित्रोल थाना मुंडकटी पलवल, रणवीर उर्फ़ राणा निवासी ग्राम धांधूका थाना सदर नूह, इस्लाम पुत्र फारुख निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पलवल, कृष्ण भाटी उर्फ छोटू पुत्र वीरपाल निवासी आजमपुर हुसैनपुर यूपी, युसूफ पुत्र असरु निवासी नगला एहसानपुर थाना हसनपुर जिला पलवल एवं नरसी उर्फ़ नरेश पुत्र रतिराम निवासी ग्राम धांधूका थाना सदर नूह को अलग-अलग संगीन मामलों में फरार चल रहे को धर दबोचने में विशेष सफलता प्राप्त की। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न जिलों में संगीन धाराओं के तहत अनेकों मामले दर्ज थे। भारत के 5 राज्यों हरियाणा, गुजरात, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान मे लूट, डकैती, एटीएम कटर, चोरी आदि 30 संगीन मामलों में फरार तथा राजस्थान के वर्ष 2009 के डकैती मामले में 2500 रुपए के इनामी घोषित बदमाश इकराम को जिला पुलिस की डिटेक्टिव सेल ने अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में विशेष सफलता प्राप्त की। जिला पुलिस पलवल के द्वारा वर्ष 2022 में अब तक कड़ी मेहनत करके फरार चल रहे 31 उद्घघोषित( भगोड़ा करार) आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिला पुलिस पलवल द्वारा पिछले वर्ष 2022 में 49 बेल जंपर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो माननीय अदालत की न्यायिक प्रक्रिया में बाधा बने हुए थे। जिला पुलिस द्वारा कार्यवाही :- जिला पुलिस के द्वारा जो उदघोषित आरोपी लंबे समय से अपने संबंधित थाना में दर्ज अभियोग में फरार चल रहे हैं। जिला पुलिस पलवल के द्वारा ऐसे फरार चल रहे उद्घघोषित आरोपियों की संपत्ति की पहचान करके उनकी संपत्ति की कुर्की/ जब्ती की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। अपील:- पुलिस अधीक्षक पलवल राजेश दुग्गल आईपीएस ने जिला पलवल की आम जनता से अपील की है कि विभिन्न मामलों में फरार चल रहे उद्घघोषित, इनामी आरोपियों के बारे में किसी भी प्रकार की कोई सूचना प्राप्त होती है। तो वह सूचना अपने निकटवर्ती थाना, चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर पर अवश्य दें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।

Comments


Upcoming News