पांडव कालीन ऐतिहासिक शिव मंदिर पर बने सुलभ शौचालय का जिला नगर आयुक्त ने किया उद्घाटन।

Khoji NCR
2022-07-26 11:23:14

लगभग 35 लाख रुपए की लागत से बने सुलभ शौचालय का नपा चेयरमैन और नापा पार्षद की मौजूदगी में किया गया विधिवत उद्घाटन। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका: अरावली की वादियों में पांडव कालीन ऐतिहासिक

शिव मंदिर परिसर क्षेत्र में डी प्लान के तहत नगरपालिका के सौजन्य से लगभग 35 लाख रुपए की लागत से बने सुलभ शौचालय का विधिवत उद्घाटन जिला नगर आयुक्त डॉ सुभिता ढाका और फिरोजपुर झिरका नवनिर्वाचित चेयरमैन मनीष जैन ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से नगरपालिका के सभी पार्षद शिव मंदिर प्रधान अनिल कुमार गोयल मुख्य रूप से मौजूद रहे। सुलभ शौचालय का उद्घाटन करने के उपरांत डॉ सुमिता ढाका ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को लेकर सरकार लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है उसी के तहत यहां आने वाले लाखों शिव भक्तों श्रद्धालुओं को देखते हुए प्रशासन की देखरेख में सुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया है। इसका लाभ मंदिर परिसर में आने वाले हजारों लाखों शिव भक्तों और दूरदराज के भक्तों को होगा। जानकारी देते हुए शिव मंदिर प्रधान अनिल कुमार गोयल ने बताया कि डी प्लान के तहत नगरपालिका के सौजन्य से लाखों रुपए की लागत से सुलभ शौचालयों का निर्माण आने वाले शिव भक्त कावड़ियों के लिए किया गया आज सावन के दूसरे सोमवार को जिला नगर आयुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त डॉ सुभिता ढाका और नगर पालिका चेयरमैन मनीष जैन द्वारा विधिवत रूप से बने इन शौचालयों का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक शिव मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था, बिजली व्यवस्था के अलावा हर प्रकार के विकास कार्यों को नगरपालिका के सौजन्य से कराने में मुख्य रूप से जिला नगर आयुक्त का योगदान रहता है आज उन्हीं के प्रयासों से आने वाले शिव भक्तों को सुलभ शौचालय की सौगात मिली है। इस मौके पर पार्षद महेंद्र कौशिक, पार्षद धर्मपाल , योगेश कुमार, विनोद जांगड़ा, इलियास मोहम्मद, हसन ,रमेश सहित काफी संख्या में शिव मंदिर विकास समिति के सदस्य मौजूद रहे। फोटो: शिव मंदिर परिसर पर बने सुलभ शौचालय का उद्घाटन करते हुए

Comments


Upcoming News