सोहना शिव पब्लिक स्कूल की छात्रा ने लहराया परचम। लोगों ने दी मुबारक।

Khoji NCR
2022-07-26 11:18:37

सोहना/बाबू सिंगला मन में लग्न व दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता है। तथा ऐसा व्यक्ति अपनी मेहनत के बल पर समाजमें सम्मान प्राप्त करता है। उक्त बात को चरितार्थ किया है शिव पब

्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा गरिमा राजपूत ने। जिन्होंने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा में 97.2 अंक प्राप्त करके परचम लहराया है। छात्रा गरिमा की उक्त उपलब्धि पर अभिभावक व स्कूल संचालक फूले नहीं समा रहे हैं। जिन्होंने छात्रा को बधाई भी दी है। सोहना कस्बे में स्थित शिव पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा गरिमा राजपूत पढ़ाई में शुरू से ही लगनशील रही है। जो शिक्षा को गम्भीरता से लेती है। गरिमा ने वर्ष 2022 में सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा में बारहवीं कॉमर्स कक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करके स्कूल का नाम रोशन किया है। जिसने उक्त कक्षा में 97.2 अंक हासिल किए हैं। इससे पूर्व भी गरिमा राजपूत ने मैट्रिक कक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे। गरिमा की उक्त उपलब्धि पर परिजन काफी खुश हैं। जिनके निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। क्या कहते हैं परिजन मेधावी छात्रा गरिमा राजपूत के पिता दीपक कुमार व माता सीमा कहती हैं कि गरिमा पढ़ाई के प्रति शुरू से ही गम्भीर है। जिसने आजतक भी ट्यूशन नहीं लिया है। जिसने अपनी मेहनत से ही अच्छे अंक हसिल किये हैं। जिनको अपनी बेटी की उपलब्धि पर काफी नाज है। क्या कहती हैं छात्रा मेधावी छात्रा गरिमा राजपूत कहती हैं कि वह अच्छी कंपनी में कार्य करना चाहती हैं। जिसके लिए वे आगे के लिए अच्छी शिक्षा पाकर नामरोशन करेंगी। लोगों ने दी बधाई छात्रा गरिमा राजपूत की उपलब्धि पर कस्बे के प्रबुद्ध लोगों शिव पब्लिक स्कूल चैयरमैन राजकुमार गोयल एडवोकेट, व्यापार मंडल प्रधान अशोक गर्ग, पत्रकार ललित जिंदल, समाजसेवी सन्दीप सिंगला पिंटू,अमित गर्ग, समाजसेवी योगेश गर्ग, पूर्व पार्षद डॉक्टर सतीश तंवर, रोहताश सिंगला, भाजपा नेता कृष्ण मुखी, लोहिया जैन समाज प्रधान आदर्श गुप्ता, कपड़ा यूनियन प्रधान प्रदीप सिंगला टोनी आदि ने मेधावी छात्रा व उसके परिजनों को बधाई दी है।

Comments


Upcoming News