अक्षर पटेल ने कप्तान रोहित शर्मा को दिया जवाब, दूसरे वनडे के बाद पारी को लेकर दी थी प्रतिक्रिया

Khoji NCR
2022-07-26 09:40:42

नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर अक्षर पटेल ने वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में लाजवाब पारी खेली। करियर का पहला वनडे इंटरनेशनल अर्धशतक जमाते

ुए उन्होंने टीम को जीत तक पहुंचाया। इस जीत के दम पर भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त से साथ ट्राफी अपने नाम कर ली। अक्षर की पारी को देखने के बाद टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने ट्वीट किया था जिसका अब उन्होंने जवाब दिया है। रोहित ने अक्षर की लाजवाब मैच जिताउ पारी को देखते हुए लिखा था, वाह भारतीय टीम के द्वारा क्या प्रदर्शन देखने को मिला पिछली रात के मुकाबले में। बाबू बधू सारू छे (गुजराती) इसके जवाब में अब अक्षर ने भी कप्तान रोहित को जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, बधू सारू छे रोहित भाई, थैंक्स ....चीयर्स भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला गया था। भारत ने अक्षर पटेल की नबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर आखिरी ओवर में 2 विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान ने ओपनर शाई होप के शतक और कप्तान निकोलस पूरन के 74 रन की बदौलत 6 विकेट पर 311 रन का स्कोर खड़ा किया था। भारत ने 49.4 ओवर में अक्षर की नाबाद 64 रन की लक्ष्य 8 विकेट खोकर हासिल किया। 205 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद अक्षर ने मैदान पर कदम रखा था। छठे विकेट के लिए उन्होंने दीपक हुड्डा के साथ 51 जबकि शार्दुर ठाकुर और आवेश खान के साथ छोटी छोटी साझेदारी निभाते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया। 35 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से अक्षर ने 64 रन की नाबाद पारी खेली थी।

Comments


Upcoming News