विपक्ष के 11 राज्यसभा सांसदों पर कार्रवाई, हंगामा करने पर एक सप्ताह के लिए किया निलंबित

Khoji NCR
2022-07-26 09:37:17

नई दिल्ली, संसद के मानसून सत्र के सातवें दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी है। हालांकि, विपक्ष द्वारा राज्यसभा में हंगामा करने पर 11 सांसदों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। इन 11 सांसदों को एक सप्ताह के लि

ए निलंबित कर दिया गया है। नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ईडी अधिकारियों ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ की। सोनिया से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने देश भर में प्रदर्शन किया। वहीं, दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं को हिरासत में लिया है। भारत के लिए निराशाजनक खबर सामने आई है। नीरज चोपड़ा चोट के कारण आगामी कामनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गए हैं। उन्हें 20 दिन के लिए आराम की सलाह दी गई है। उन्होंने हाल ही में वर्ल्ड एथलेटिक्स में सिल्वर मेडल जीता था। भारत आज कारगिल युद्ध की 23वीं वर्षगांठ मना रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर दिल्ली के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। शहीदों को करता हूं नमन- सीएम पुष्कर धामी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उन भारत के वीर सपूतों को नमन करता हूं। जिन्होंने भारत मां के आन-बान-शान के लिए अपने प्राणों का बलिदान देकर वीरगति को प्राप्त किया। कारगिल युद्ध से पहले भी बहुत सारे युद्ध हुए और उन युद्धों में भी देश की सेना ने अदम्य साहस का परिचय दिया। मार्गरेट अल्वा के आरोपों पर बोले गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा मार्गरेट अल्वा के आरोपों पर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि हताश और निराश लोग इस तरह की बातें करते हैं। उनकी (मार्गरेट अल्वा) जीत की संभावनाएं नहीं है। मेरी सहानुभूति उनके साथ है। महाराष्ट्र एटीएस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार महाराष्ट्र एटीएस ने 2016 के एक मामले में पंजाब से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और तीन घायल हो गए थे। गिरफ्तार आरोपी को अंतरराष्ट्रीय आतंकी रिंदा का करीबी भी माना जाता है। कई सांसदों को किया गया निलंबित टीएमसी सांसद सुष्मिता देव, डॉ शांतनु सेन और डोला सेन सहित अन्य राज्यसभा सांसदों को सदन के वेल में प्रवेश करने और नारेबाजी करने के लिए निलंबित कर दिया गया है।

Comments


Upcoming News