सोनिया गांधी ED दफ्तर से बाहर निकलीं, लंच ब्रेक के बाद दोपहर साढ़े 3 बजे फिर होगी पूछताछ

Khoji NCR
2022-07-26 09:35:46

सोनिया गांधी की ईडी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। राजघाट पर धारा 144 लागू कर दी गई है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी अधिकारी पूछताछ कर रहे है

। ये पूछताछ मनी लांड्रिंग सिलसिले में हो रही है। कांग्रेस कई जगहों पर प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस सांसदों ने दिल्ली में गांधी प्रतिमा से विजय चौक की ओर मार्च किया नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ईडी पूछताछ कर रही है। इससे पहले बीते गुरुवार को भी सोनिया गांधी से पूछताछ की गई थी। पहले दौर की ये पूछताछ दो घंटे तक चली थी। आज उनसे दूसरे दौर की पूछताछ की जा रही है। पहले दौर की पूछताछ में उन्होंने जांच अधिकारियों के 28 प्रश्नों के उत्तर दिए थे। सोनिया गांधी अभी लंच ब्रेक पर हैं। दोपहर साढ़े 3 बजे उनसे फिर पूछताछ की जाएगी। महाराष्ट्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी द्वारा पूछताछ के विरोध में मुंबई में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। ED दफ्तर से बाहर निकली सोनिया गांधी सोनिया गांधी ईडी दफ्तर से बाहर निकल चुकी हैं। ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में सोनिया से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की। लंच के बाद उनसे दोपहर साढ़े 3 बजे फिर पूछताछ की जाएगी। कांग्रेस नेताओं को किंग्सवे पुलिस कैंप में रखा गया कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा अन्य नेताओं को किंग्सवे पुलिस कैंप में रखा गया है। पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया है। सचिन पायलट की प्रतिक्रिया कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि लोकतंत्र में प्रदर्शन करना, अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है। उन्होंने भाजपा पर निशाना भी साधा। केरल में ट्रेन रोकी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कन्नूर में एक ट्रेन को रोक दिया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही केंद्र सरकार- सचिन पायलट कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार ने ठान रखी है कि वे एजेंसियों का गलत उपयोग करके विपक्ष की आवाज़ को कुचलने और कांग्रेस के नेताओं को टारगेट करेंगे। हम पूछताछ से नहीं डर रहे हैं,केस में कोई दम नहीं है, लगातार हर बात का जवाब दिया जा रहा है लेकिन इन एजेंसी का दुरुपयोग हो रहा है। राहुल गांधी ने किया ट्वीट राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, तानाशाही देखिए, शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सकते, महंगाई और बेरोज़गारी पर चर्चा नहीं कर सकते। पुलिस और एजेंसियों का दुरूपयोग करके, हमें गिरफ़्तार करके भी, कभी चुप नहीं करा पाओगे। सत्य ही इस तानाशाही का अंत करेगा। राहुल गांधी के केंद्र को हमला कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इससे पहले दिल्ली के विजय चौक पर धरना दे रहे कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र महंगाई, बेरोजगारी की बात करने से हमें रोक रही है। उन्होंने कहा कि न यहां धरना देने दे रहे हैं और न ही संसद के अंदर चर्चा की अनुमति मिल रही है। हिरासत में लिए गए राहुल गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। राहुल गांधी विजय चौक पर धरने पर बैठे थे।

Comments


Upcoming News