एक करोड़ तीस लाख रूपए के कार्य शुरू किए जाएंगे बाढड़ा में

Khoji NCR
2022-07-25 12:22:31

एसडीएम ने मौके का मुआयना किया चरखी दादरी जयवीर फौगाट, 25 जुलाई, बाढड़ा नगरपालिका क्षेत्र में एक करोड़ तीस लाख रूपए की लागत से नए विकास कार्य शुरू करवाए जाएंगे। डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम इस

शुक्रवार से आरंभ कर दिया जाएगा। एसडीएम संजय कुमार ने नगरपालिका की ओर से करवाए जाने वाले विकास कार्यों का अवलोकन करते हुए आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा उठाने का टेंडर पचास लाख रूपए में आवंटित कर दिया गया है। यह अभियान इस शुक्रवार से बाढड़ा कस्बे में शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान कूड़ा डालने वाले सभी दुकानदारों से तीस रूपए तथा हर एक घर से पांच रूप का मासिक शुल्क लिया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि जुई रोड से नगरपालिका कार्यालय के सामने वाली गली का पुननिर्माण करवाया जाएगा। इस सडक़ के दोनों ओर पानी निकासी के लिए नाले बनवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नगरपालिका कार्यालय के समीप स्थित तीनों तालाबों के गंदे पानी की निकासी करवा कर इनके चारों ओर रिटेंनिंग वाल बनाई जाएगी। इन तीनों जोहड़ों पर सोलर लाईटें लगेंगी और इनमें साफ पानी भरा जाएगा। एसडीएम ने बताया कि जेवली रोड पर दूषित जलभराव की सफाई करवाई जाएगी। कस्बे में सभी गलियों को मिलाने वाली नालियों के ऊपर लोहे के खड़ंजे लगाए जाएंगे। इन सभी कार्यों पर 80 लाख रूपए खर्च होंगे। इस प्रकार बाढड़ा नगरपालिका क्षेत्र में अगले दस-पंद्रह दिनों में एक करोड़ तीस लाख रूपए के विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। इस अवसर पर पालिका सचिव प्रदीप जैन, स्टेना सुभाष सांगवान व स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News