हर घर तिरंगा अभियान की सफलता के लिए निकाली चेतना रैली

Khoji NCR
2022-07-25 12:21:48

सैंकड़ों विद्यार्थी तिरंगा झंडा थामे शामिल हुए यात्रा में चरखी दादरी जयवीर फौगाट, 25 जुलाई, हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आज दादरी शहर के मुख्य मार्गों पर तिरंगा यात्रा निका

ी गई। उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दादरी नगर की शिक्षण संस्था कैप्टन जिलेसिंह अकादमी, जिला रैडक्रास सोसायटी एवं प्रशासन के सहयोग से निकाली गई तिरंगा यात्रा में सैंकड़ों छात्र-छात्राएं व रैडक्रास वालंटियर शामिल हुए। उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने इस अवसर पर कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया गया है। देश को स्वतंत्र हुए 75 साल पूरे होने जा रहे हैं। राष्ट्रभक्ति की भावना को घर घर तक प्रसारित करने के लिए भारत सरकार 13, 14 व 15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान चला रही है। इस अभियान को दादरी जिला में भी पूरे जोर-शोर से चलाया जाएगा। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि वे 13,14 व 15 अगस्त को अपने-अपने घर, दुकानों व कारखानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराए। इसके लिए झंडे प्रशासन की ओर से मुहैया करवाए जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि देश की आजादी के लिए हमारे अनेक रणबांकुरों ने अपने प्राण गंवाए और हजारों ने ब्रिटिश हुकूमत की यातनाएं सहीं थी। उपायुक्त ने कहा कि तिरंगा झंडा फहराकर हम उन वीरों को याद करें, जिन्होंने भारत मां की रक्षा के लिए अपने जीवन की कुर्बानी दी थी। कैप्टन जिले सिंह अकादमी के संचालक जयपाल सांगवान ने कहा कि उनकी संस्था राष्ट्रभक्ति से सरोबार इस अभियान में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करेगी। भगवान परशुराम चौक से शुरू होकर यह यात्रा पुराना अस्पताल, सरदार झाड़ू सिंह चौक, झज्जर घाटी, काठमंडी, लाला लाजपत राय चौक, डा. भीमराव अंबेडकर चौक, कोर्ट रोड, बसस्टैंड रोड से होते हुए वापस जिले सिंह अकादमी में समाप्त हुई। यात्रा के दौरान बसों और साईकिलों पर बच्चों ने तिरंगे झंडे लगाए हुए थे। इस मौके पर नगराधीश नरेंद्र कुमार, रैडक्रास सचिव बलवान सिंह, जयभगवान मस्ताना, अनीता अरोड़ा, संजय रामफल, विजय कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News