रायचूर, कर्नाटक की रायचूर सिटी से कालेज की चार छात्राएं संदिग्ध रूप से लापता हैं। इनकी तलाशी की जा रही है। पड़ोसी राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी पुलिस इनकी पड़ताल कर रही है। पुलिस ने
इनकी तलाशी के लिए पड़ोसी राज्यों तेलंगाना व आंध्र प्रदेश में खोजबीन शुरू कर दी है। इन लड़कियों की पहचान बारहवीं में पढ़ने वाली मोनिका (Monica), भाग्यश्री (Bhagyashree), भवानी (Bhavani) और कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा नंदिनी के तौर पर की गई है। ये सभी रायचूर गर्वंमेंट वूमेंस कालेज की छात्राएं हैं। पुलिस ने बताया कि चार दिन पहले लड़कियां लापता हो गईं थीं। अटेंडेंस रजिस्टर के अनुसार क्लास में रेग्युलर नहीं थीं छात्राएं- प्रिंसिपल कालेज के प्रिंसिपल चंद्रशेखर ने सोमवार को बताया कि अटेंडेंस रजिस्टर के अनुसार पिछले चार दिनों से छात्राएं कक्षा में नहीं आ रहीं हैं। प्रिंसिपल ने बताया, 'कालेज के बाहर से ये लड़कियां गायब हैं। कालेज परिसर में आने के बाद इनकी जिम्मेदारी हमारी होती है। मैं खुद छात्रों और शिक्षकों की मानिटरिंग के लिए राउंड पर जाता हूं। मैं पैरेंटस से पैनिक न होने और बच्चों को कालेज भेजने की अपील करता हूं।' स्कूल प्राधिकरण ने यह भी कहा कि नियमित तौर पर लड़कियां क्लास में नहीं आतीं और वे पढ़ाई में भी पीछे थीं। लापता सभी चार लड़कियों के पैरेंटस ने रायचूर वूमेंस पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। मंगलुरु में हुआ लिप-लाक केस शुक्रवार को कर्नाटक के मंगलुरु से ही एक लिप-लाक का मामला सामने आया था जिसमें छात्र-छात्राएं शामिल रहीं। ये एक प्रतिष्ठित कालेज से हैं। बताया गया था कि एक निजी फ्लैट में 'ट्रूथ एंड डेयर गेम' के दौरान इस तरह का मामला सामने आया। इनमें से ही एक छात्र ने लिप-लाक में तल्लीन छात्र-छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था जो तेजी से वायरल हो गया। घटना के बाद इन छात्रों को कालेज से सस्पेंड कर दिया गया।
Comments