अगले दो दिन एमपी, यूपी और राजस्थान समेत देश के इन हिस्सों में गरज के साथ होगी बारिश; जारी हुआ अलर्ट

Khoji NCR
2022-07-25 11:41:47

नई दिल्ली, पिछले दिनों हुई बारिश से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहाना हो गया है। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है। इस बीच, मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, रा

स्थान समेत कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों में गुजरात, कोंकण, विदर्भ क्षेत्र, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक और तेलंगाना में गरज के साथ भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। इसके साथ ही 25 से 28 जुलाई के बीच आईएमडी ने ओडिशा, झारखंड, पश्चिम मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने कहा कि आज और कल के बीच गुजरात के कच्छ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है। झारखंड में 28 और 29 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है। तेलंगाना में सोमवार से 27 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 25 से 29 जुलाई के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। 28 और 29 जुलाई के दौरान जम्मू- कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश के लिए अगले दो दिनों यानी 26 से 27 जुलाई के बीच बारिश का अलर्ट है। इसके साथ ही उत्तराखंड में छिटपुट बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने 25 और 26 तारीख को पश्चिम राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया है। 27 से 29 जुलाई के दौरान बिहार के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। 27 से 29 जुलाई को पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है। 28 और 29 को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।

Comments


Upcoming News