रोजगार कार्यालय की ओर से 25 से 27 जुलाई तक बच्चों को दिया जाएगा व्यावसायिक मार्गदर्शन

Khoji NCR
2022-07-25 11:39:25

नूह, 25 जुलाई। रोजगार कार्यालय नूह की ओर से 25 से 27 जुलाई तक व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके तहत स्कूल से पास होने वाले विद्यार्थियों के कैरियर को लेकर मार्गदर्शन दिया जाएगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए सहायक रोजगार अधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि आज के दौर में स्कूल से पास होने वाले बच्चों के सामने अपना कैरियर चुनने की बड़ी समस्या होती है। बच्चों के मन में संशय रहता है कि उनके लिए कौन सा कैरियर बेहतर रहेगा। ऐसे में रोजगार विभाग की ओर से स्कूल पास करने वाले विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी जानकारी देने के लिए 25 से 27 जुलाई तक व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान बच्चों को रोजगार व प्रशिक्षण संबंधी जानकारी दी जाएगी। साथ ही विद्यार्थियों को बताया जाएगा कि कैसे अपनी इच्छा व रूचि के अनुसार करियर एवं व्यवसाय अपनाया जा सकता है। तकनीकी शिक्षा प्राप्त विद्यार्थियों को स्वरोजगार के लिए भी जानकारी दी जाएगी।26 जुलाई को राजकीय सीनियर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल फिरोजपुर नामक में प्रात 9 बजे व 11 बजे मेवात माडल स्कूल में आयोजित किया जाएगा l

Comments


Upcoming News