प्रिंट रिच वातावरण बच्चे के बुनियादी ज्ञान सीखने के लिए है जरूरी : ओमबीर

Khoji NCR
2022-07-25 11:07:19

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूहं के सभी प्राथमिक अध्यापकों को कराया बुनियादी साक्षरता एवं संख्या का ज्ञान निपुण हरियाणा मिशन के तहत बुनियादी साक्षरता की संख्या ज्ञान के दूसरे चरण के पांच दि

सीय कार्यशाला के पांचवे दिन राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूहं मे सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित करके प्रशिक्षण का समापन किया गया। समापन के दौरान सभी प्रतिभागियों ने निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चल रहे बुनियादी साक्षरता मिशन से ज्ञान को सभी स्कूलों में अमलीजामा पहनाने के लिए अपना 100% देने का वादा किया। नूंह खंड के सभी अध्यापकों का प्रशिक्षण हुआ पूरा । की रिसोर्स पर्सन मनीष भारद्वाज ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान 87 प्राथमिक शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। केआरपी ओमबीर ने बताया कि हिंदी विषय में मौखिक भाषा विकास, पढ़ना क्या है? डिकोडिंग, पुनरावृति एवं मूल्यांकन व प्रिंट रिच वातावरण ।और गणित में संख्या, संख्या का निर्माण, स्थानीय मान ,पैटर्न व निपुण की 11 रणनीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और इसके अलावा इंग्लिश विषय में सभी प्रतिभागियों को इंग्लिश लैंग्वेज को आसानी से किस तरह सिखाया जाता है उसकी शिक्षण तकनीकों का बहुत ही बारीकी से प्रशिक्षण दिया गया। वह पाठ योजना को किस तरह से लागू करना है यह भी बड़े रोचक ढंग से सिखाया गया। सोमवार को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के पांच दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर के खंड शिक्षा अधिकारी सद्दीक अहमद ने सभी प्राथमिक अध्यापकों को सर्टिफिकेट देकर उनका हौसला अफजाई किया और उन्हें यह भी बताया कि आपको किस तरह से इस निपुण मिशन को कामयाब बनाना है और इसे अपने कक्षा कक्ष में किस तरह से लागू करना है ।और उन्होंने प्रशिक्षण दे रहे अपने सभी केआरपी ओमबीर , अशोक कुमार, मनीष कुमार संदीप दहिया ,कुलदीप का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि नूहं को निपुण बनाने में आप सभी केआरपीओ की बहुत बड़ी भूमिका है। इस मौके पर राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल,नूहं के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार शास्त्री जी भी मौजूद रहे और बीईओ ऑफिस से बीआरपी वारिश , मनीष कुमार ,संगीता ,रुबीना,साबिर आदि ने सहयोग किया।

Comments


Upcoming News