कोड 19 में जिला उपायुक्त के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए डॉक्टर लोग

Khoji NCR
2020-12-29 10:39:42

साहून खांन नूंह कोरोना महामारी के दौरान भी उच्च अधिकारियों एवं उपायुक्त जिला नूह के हेड क्वार्टर पर रहने संबंधित आदेशों को दरकिनार करके विगत में सरकारी गाड़ी से रोजाना गुरुग्राम से आना-जान

कर रही शहीद हसन खान मेवाती राजकीय मेडिकल कॉलेज की भूतपुर्व कार्यवाहक निदेशक डॉक्टर यामिनी के खिलाफ पूर्व में अतिरिक्त उपायुक्त रहे विक्रम यादव जी के तबादले के कारण अधूरी पड़ी जाँच दोबारा शुरू कर दी गई है जिसकी जांच दिनांक 30 दिसंबर 2020 को अतिरिक्त उपायुक्त महोदय के कार्यालय में होगी । यहाँ काबिले गौर है कि विक्रम सिंह डुमोलिया, प्रदेशाध्यक्ष, अम्बेडकर मिशनरीज विद्यार्थी एसोसिएशन, केशव एवं डॉ गुलशन प्रकाश, प्रदेशाध्यक्ष अंबेडकराइट डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा को शिकायत भेजी गई थी कि कार्यवाहक निदेशक द्वारा मेडिकल कॉलेज में रहकर हेडक्वार्टर मेन्टेन करने की बजाय सरकारी गाड़ी से रोजाना गुरुग्राम से आना जाना किया जा रहा है । इसी के साथ साथ हेडक्वार्टर मेन्टेन करने पर तनख्वाह के अतिरिक्त मिलने वाले 35000 रुपये बिना हेड क्वार्टर मेन्टेन किये ही सरकार को लाखों रुपये का चूना कार्यवाहक निदेशक द्वारा लगाया जा रहा है । सिविल सर्विसेज नियमों के अनुसार जिस अधिकारी को सरकारी गाड़ी मिली हुई होती है उसे कॉन्वेनेन्स अलाउंस नही मिलता है इन नियमों की भी धज्जियाँ कार्यवाहक निदेशक द्वारा उड़ाई जा रही है । कार्यवाहक निदेशक के हेड क्वार्टर पर ना रहने से मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओ का आलम है और कोविड महामारी के दौरान हेड क्वार्टर पर ना रुकना उपायुक्त महोदय के कोविड महामारी के दौरान दिए गए आदेशों की सरासर उल्लंघलना है जिसकी कार्यवाहक निदेशक को बिल्कुल भी परवाह नहीं है

Comments


Upcoming News