हमले बर्दाश्त नहीं करेगा इजरायल, एयरस्ट्राइक्स के लिए तैयार रहे ईरान : बेंजामिन नेतन्याहू

Khoji NCR
2020-11-19 09:25:25

तेल अवीव, । इजरायल ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह और हमले बर्दाशत नहीं करेगा। अगर ऐसा होता है तो वह भी जवाब में कड़ी कार्रवाई करेगा। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि

अगर ईरान की तरफ से और हमले किए गए तो वह भी और एयरस्ट्रइक करने को तैयार हैं। उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि अब वह ईरान की तरफ से हमले के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेंगे। सिन्हुआ न्यूज ने नेतन्याहू के हवाले से यह जानकारी दी है। सीरिया में ईरानी ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमलों के बाद बुधवार को इजरायली पीएम के कार्यालय से बयान जारी किया गया था। इस बयान में कहा गया है, 'आज सुबह, वायु सेना ने सीरिया में ईरानी सेना के महत्वपूर्ण ठिकानों और सीरियाई सैन्य ठिकानों पर हमला किया।' उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई उनके द्वारा सालों से चलाई जा रही नीति का ही हिस्सा है। नेतन्याहू ने कहा कि जो कोई भी हमला करता है या करने की कोशिश करता है उसे उसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। ब्रिटेन आधारित निगरानीकर्ता सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया की राजधानी दमिश्क में बुधवार को सैन्य स्थलों पर हुए हवाई हमलों में कम से कम 10 सीरियाई सैनिक और सरकार समर्थक लड़ाके मारे गए थे। हाल के वर्षों में, इजरायल ने सीरिया में ईरान से जुड़े ठिकानों के खिलाफ सैकड़ों हवाई हमले किए हैं।

Comments


Upcoming News