नई दिल्ली, सोशल मीडिया आज के समय में एक बहुत ही बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है। यहां आए दिन कोई न कोई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। खासकर बॉलीवुड सितारों के बचपन की तस्वीरे
तो इंटरनेट पर खूब वायरल होती हैं, जिन पर लोग खूब प्यार लुटाते हैं। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में रेखा और उनके साथ एक बच्चा नजर आ रहा है। जिसकी क्यूट सी स्माइल और प्यारी सी आंखें हर किसी का दिल जीत रही है। लेकिन हम आपको बता दें कि रेखा की गोद में बैठा ये लड़का जो आपको नजर आ रहा है, वह बॉलीवुड एक्टर है। जिसके गुड लुक्स देखने के बाद एक समय पर लड़कियां उन पर जान छिड़कती थीं। शाह रुख खान के साथ फिल्म में नजर आ चुका है ये बच्चा अब तक तो आप इस एक्टर को पहचान ही गई होंगी, लेकिन अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि एक्टर जुगल हंसराज है। जुगल हंसराज काफी गुड लुकिंग है। उनकी प्यारी सी स्माइल और नीली आंखों ने लड़कियों को दीवाना बना दिया था। उनके चॉकलेटी बॉय लुक्स पर लड़कियां दिल हार बैठती थीं। हालांकि जुगल हंसराज का करियर बॉलीवुड में ज्यादा खास नहीं चला। वह यशराज बैनर तले बनी शाह रुख खान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'मोहब्बतें' में नजर आ चुका है। इस फिल्म ने जुगल हंसराज को घर-घर में पहचान दिलाई थी। जुगल हंसराज ने बचपन में अभिनय की दुनिया में रख दिया था कदम जुगल हंसराज ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड ही कर दी थी। उन्होंने साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म 'मासूम' से बाल कलाकार के तौर पर अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद वह झूठा-सच्चा, कर्मा, लोहा, सुल्ताना, हुकूमत जैसी कई फिल्मों में नजर आए। बॉलीवुड के अलावा जुगल हंसराज टीवी की दुनिया में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने करिश्मा, रिश्ता.कॉम और ये है आशिकी जैसे शोज में काम किया। फिलहाल जुगल हंसराज फिल्मी परदे से पूरी तरह से दूर अपने परिवार संग अमेरिका में सेटल हैं। अपनी पत्नी और बेटे के साथ एक्टर वहीं पर रहते हैं। फिल्मों से दूर जुगल हंसराज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।
Comments