पाकिस्तान को पीछे छोड़ भारत ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज के खिलाफ जीती लगातार 12वीं वनडे सीरीज

Khoji NCR
2022-07-25 09:45:35

नई दिल्ली, भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर ही नहीं इसके बाहर ही मुकाबला देखने को मिलता है। कभी किसी खिलाड़ी तो कभी टीम के रिकार्ड में एक दूसरे को पीछे करने की कोशिश चलती रहती है। अब

भारतीय टीम ने पाकिस्तान के एक और रिकार्ड को तोड़ दिया है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच जीतकर भारत ने इस द्विपक्षीय सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया। इस सीरीज जीत के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ दिया और उसे अपने नाम कर लिया। दरअसल अब भारतीय क्रिकेट टीम किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा द्विपक्षीय सीरीज जीतने वाली दुनिया की नंबर एक टीम बन गई है। भारत ने तोड़ा पाकिस्तान का रिकार्ड भारत से पहले वनडे क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान पहली ऐसी टीम थी जिसने किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार द्विपक्षीय सीरीज में जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान की टीम ने ये कमाल जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 1996 से लकर साल 2021 के बीच किया था। हालांकि अब भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया और किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा बार वनडे सीरीज जीतने वाली टीम बन गई। भारत ने ये कमाल वेस्टइंडीज के खिलाफ किया और टीम इंडिया ने 2007 से लेकर 2022 के बीच कैरेबियाई टीम के खिलाफ लगातार 12 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीते हैं। किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा द्विपक्षीय सीरीज जीतने वाली टाप 5 टीम- 12 मैच- Ind vs WI (2007-2022) 11 मैच- Pak vs Zim (1996-2021) भारत ने पाकिस्तान का रिकार्ड तोड़ा एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा बार जीती द्विपक्षीय सीरीज वेस्टइंडीज में चेज किया वनडे का सबसे बड़ा टारगेट भारत ने चेज किया वेस्टइंडीज में वनडे में सबसे बड़ा टारगेट वेस्टइंडीज की धरती पर भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया और जीत हासिल की। इस मैच में वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 311 रन बनाए थे और भारत को जीत के लिए 312 रन का टारगेट दिया था। टीम इंडिया ने संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की अर्धशतकीय पारी के दम पर 49.4 ओवर में 8 विकेट पर 312 रन बनाते हुए मैच को 2 विकेट से जीत लिया।

Comments


Upcoming News