ED ने पार्थ चटर्जी को किया कोर्ट में पेश, अर्पिता मुखर्जी के घर से बरामद हुए थे 20 करोड़ रुपये

Khoji NCR
2022-07-23 09:46:45

नई दिल्ली, महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने कहा कि दोनों पक्ष चुनाव आयोग के सामने अपनी भूमिका रखेंगे। विधानसभा में दो तिहाई से ज्यादा लोग हमारे साथ हैं। हम बालासाहेब की शिवसेना हैं। यहां के स्प

कर ने हमें मान्यता दी है। इसका मतलब साफ है कि हम शिवसेना हैं बालासाहेब के विचार वाली शिवसेना हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गुरुवार (21 जुलाई) की रात को एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बता दें कि 30 साल की पीड़िता के साथ गुरुवार रात रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म 8-9 पर बिजली के रखरखाव स्टाफ की झोपड़ी में बलात्कार किया गया। डीसीपी रेलवे हरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी 4 आरोपी विद्युत विभाग में रेलवे कर्मचारी हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। चुनाव आयोग ने उद्धव-शिंदे गुट को नोटिस भेजा है। चुनाव आयोग ने आठ अगस्त तक दोनों पक्षों से जवाब मांगा है। बता दें कि चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे दोनों को यह साबित करने के लिए दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए कहा है कि उनके पास शिवसेना में बहुमत के सदस्य हैं या नहीं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले गुजरात दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के बाद बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाया गया और अब द्रौपदी मुर्मू चुनी गई हैं। यह उन लोगों के लिए एक जवाब है जो आदिवासी सशक्तिकरण की बात करते हैं। लेकिन वास्तव में लोगों को बांटते हैं, उसी पर राजनीति करते हैं। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया कार्यकर्ता के घर भोजन पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कोलकाता के उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा SC मोर्चा के एक नेता के आवास पर दोपहर का भोजन किया और पार्टी के कार्यकर्ताओं से बातचीत भी की। पार्थ चटर्जी को कोर्ट में पेश किया गया पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में जल्द सुनवाई शुरू होगी।

Comments


Upcoming News