शरीफ-जरदारी माफिया की बदौलत श्रीलंका की तरह एक दिन सड़क पर उतर जाएगी पाकिस्‍तान की जनता - इमरान खान

Khoji NCR
2022-07-23 09:42:31

इस्‍लामाबाद पाकिस्‍तान में जारी राजनीतिक उठापठक के बीच सत्‍ता पक्ष और पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पीटीआई के बीच जबरदस्‍त जुबानी जंग देखने को मिल रही है। पंजाब में जीत के बाद पीटीआई सत्‍त

पक्ष पर और अधिक हमलावर होती दिखाई दे रही है। इस बीच कई बार दोनों तरफ के बयानों में शब्‍दों की मर्यादा का भी ध्‍यान नहीं रखा गया है। ऐसा ही एक ट्वीट इमरान खान ने रविवार को किया है। पीटीआई प्रमुख और देश के पूर्व पीएम इमरान खान ने पीपीपी प्रमुख और देश के पीएम को माफिया कहा है। अपने ट्वीट में उन्‍होंने केवल तीन माह के दौरान ही जरदारी-शरीफ माफिया ने देश को राजनीतिक और आर्थिक तौर पर घुटने पर ला दिया है। कर अपनी मंशा को भी साफ कर दिया है। उन्‍होंने ये भी कहा है कि जरदारी और शरीफ केवल अपने गैरकानूनी या गलत कामों से कमाए पैसे को बचाने की कोशिश मे लगे हुए हैं। ये पैसा इन दोनों ने तीस वर्षों में कमाया है। इस दौरान जरदारी और शरीफ ने दोनों हाथों से पाकिस्‍तान को लूटा और अपनी जेब भरने का काम किया है। अपने ट्वीट में उन्‍होंने सवाल उठाया है कि आखिर कब तक देश का कानून इन लोगों को ऐसा करने की इजाजत देगा। अपने ट्वीट में उन्‍होंंने एक बार फिर से देश की जनता को इन दोनों पार्टियों के खिलाफ उठ खड़ा होने की अपील की है।

Comments


Upcoming News