विजेता फिल्मों के साथ खास बना सकते हैं अपना वीकेंड, जानें- किस OTT प्लेटफॉर्म पर देखें?

Khoji NCR
2022-07-23 09:39:07

नई दिल्ली, शुक्रवार को 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा की गयी। इस बार राष्ट्रीय पुरस्कारों में दक्षिण भारतीय फिल्मों का दमखम नजर आया। सूर्या की सूराराई पोट्टरू और अल्लू अर्जुन की अला वैक

ंठपुरमुलु ने विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार अपने नाम किये, वहीं हिंदी फिल्मों में तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर और तुलसीदास जूनियर ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में अपनी जगह बनायी। इनमें कुछ फिल्में ऐसी हैं, जो आपने नहीं देखी होंगे। खासकर, क्षेत्रीय भाषा की फिल्में। आपकी सुविधा के लिए हम बता रहे हैं कि राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली इन फिल्मों को आप किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखकर अपने इस वीकेंड को खास बना सकते हैं। तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर अजय देवगन की इस फिल्म ने बेस्ट एक्टर, बेस्ट पॉपुलर फिल्म और बेस्ट कॉस्ट्यूम श्रेणियों में तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीते। बेस्ट एक्टर के लिए अजय का तीसरा नेशनल अवॉर्ड है। ओम राउत निर्देशित फिल्म में काजोल फीमेल लीड में नजर आयी थीं। 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मुफ्त देख सकते हैं। सूराराई पोट्टरू सूर्या की यह तमिल फिल्म 2020 में आयी थी, जो जीआर गोपीनाथ के जीवन की घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगड़ा ने किया। सूराराई पोट्टरू को बेस्टर एक्टर, बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर और बेस्ट स्क्रीनप्ले के पांच नेशनल अवॉर्ड्स दिये जा रहे हैं। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में उपलब्ध है। हिंदी दर्शक इसे अंग्रेजी सबटाइटल के साथ देख सकते हैं। इस फिल्म के हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार लीड रोल निभा रहे हैं।

Comments


Upcoming News