*11 घण्टे के ऑपरेशन आक्रमण के तहत 16 आरोपितों पर कार्रवाई, अपराध एवं अपराधियों के लिए जिले में कोई स्थान नहीं: पुलिस अधीक्षक महेंद्रगढ़*

Khoji NCR
2022-07-19 12:24:31

Narnaul ÷Amit Kumar Yadavऑपरेशन आक्रमण के तहत 15 रेडिग पार्टियो ने जिले में विभिन्न स्थानों पर रेड करते हुए 16 आरोपितों को किया गिरफ्तार* *ऑपरेशन आक्रमण के तहत कुल 12 मामले दर्ज करके 15 आरोपितों को गिरफ्तार किया

या और 1 ईनामी उदघोषित अपराधी को भी पकड़ा गया* *ऑपरेशन आक्रमण के तहत आरोपितों से 2 किलो 360 ग्राम गांजा, 199 बोतल अवैध शराब और कुल 21,790/- जुआ राशि बरामद।* पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में कल सुबह 06.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक असामाजिक गतिविधियो के खिलाफ कडी कार्रवाई के तहत विशेष ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया। जिस ऑपरेशन आक्रमण के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्दशानुसार, जिले के डीएसपी और थाना प्रबंधकों के नेतृत्व में 15 रेडिग पार्टी तैयार की गई । ऑपरेशन आक्रमण के तहत 15 रेडिग पार्टियो द्वारा जिले में अलग-अलग स्थानों पर रेड की गई। जिस रेड के दौरान पुलिस नें 01 जुआ, 09 अवैध शराब, 02 एनडीपीएस के मामले दर्ज करके 15 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया और एक पांच हजार के ईनामी उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया। जिला महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर पुलिस कप्तान ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है अपराधी या तो जिला छोड़ें या अपराध। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Comments


Upcoming News