आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हुआ रेजांगला नाटक का मंचन

Khoji NCR
2022-07-19 12:23:02

शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी पर भावुक हुए दर्शक भारत के वीरों ने विश्व में अपनी शहादत की मिसाल पेश की है : उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर नारनौल -Amit Kumar ÷ पोस्ट कोनी छोड़ा साहब जी। म्हारे रेवा

ड़ी में न्यू कहा करें कि कब्जा साचा झगड़ा झूठा। अपनी जान दे देंगे परंतु पीठ नहीं दिखाएंगे। खून की आखिरी बूंद तक डटे रहेंगे। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग तथा जिला प्रशासन की ओर से सभागार में आयोजित रेजांगला नाटक में जब हमारे सैनिक का रोल कर रहे पात्र ने यह डायलॉग बोला तो सभा में भारत माता की जयकारे लगने लगे। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हुए इस कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि भारत के वीरों ने विश्व में अपनी शहादत की मिसाल पेश की है। थोड़ी सी संख्या होते हुए भी बहादुरी से लड़ते हुए हमारे सैनिकों ने तिरंगे की शान को कायम रखा है। एक-एक सैनिक ने दस-दस दुश्मनों को मार कर अपनी धरती मां की रक्षा की है। रेजांगला की लड़ाई में सैनिकों ने अदम्य साहस और बलिदान का परिचय दिया था। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि जिस प्रकार हमारे सैनिक अपना फर्ज निभा रहे हैं, उसी प्रकार देश के हर नागरिक को अपने अपने क्षेत्र में पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपना फर्ज निभाना चाहिए। हमें पर्यावरण बचाने तथा जल बचाने की दिशा में अपने अपने स्तर पर गंभीरता के साथ काम करना चाहिए। यह भी एक देश सेवा है। नाटक की शुरुआत में रेजांगला की बर्फीली पहाड़ी में सैनिक दिवाली मना रहे हैं। उसी वक्त चीनी फौज हमला कर देती है और हमारे सैनिक उन्हें ढेर कर देते हैं। अगली रात भारी संख्या में चीनी फौज आधुनिक हथियारों के साथ पहुंचती है। हमारे सैनिक संख्या में उनसे 10 गुना कम होते हुए भी उनसे भिड़ जाते हैं और अपना सर्वोच्च बलिदान इस तिरंगे के लिए कर देते हैं लेकिन अपनी पोस्ट से पीछे नहीं हटते। नाटक के अंत में देश भक्ति गीत -जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी- ने सभा में मौजूद दर्शकों को भावुक कर दिया। मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित मेजर शैतान सिंह के साथी रहे हवलदार गजे सिंह ने इस नाटक का मंचन देखा तो वे पुरानी यादों में खो गए। उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी को इस प्रकार के नाटकों के जरिए शहीदों की शहादत के बारे में बताया जाना चाहिए। यह हरियाणा सरकार का अच्छा प्रयास है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने रेजांगला समिति को पौधा भेंट कर सम्मानित किया। वहीं रास कला मंच के प्रेसिडेंट व रेजांगला नाटक के निर्देशक रवि मोहन व उसकी टीम को भी यादगार स्वरूप पौधा भेंट किया। इस मौके पर जिला रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर शर्मा, कर्नल आरके यादव, कैप्टन मामराज, रामस्वरूप सूबेदार, सुरेंद्र सिंह, हवलदार सतपाल, नारायण

Comments


Upcoming News