अलग-अलग थानों में दर्ज 5 मामलों में 5 तस्करों पर शिकंजा कसते हुए लाखों रुपए के मादक पदार्थ भी बरामद

Khoji NCR
2022-07-19 11:02:19

हथीन/माथुर : पुलिस प्रवक्ता संजय कादयान से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अग्रवाल, आईपीएस के निर्देशानुसार समस्त हरियाणा में गत दिनांक 18 जुलाई 2022 को सुबह 6:00 बजे से अस

ामाजिक गतिविधियों पर अंकुश तथा अपराधियों पर प्रहार करने हेतु ऑपरेशन आक्रमण अभियान चलाया गया था जिसके अंतर्गत जिला पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल आईपीएस के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देश अनुसार सभी अपराध जांच शाखा एवं थाना चौकी स्तर पर 44 टीमों का गठन किया गया जिनमें 176 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे जिन्होंने 145 स्थानों पर रेड करते हुए तत्परता एवं मुस्तैदी से कार्य कर विभिन्न अपराधों में संलिप्त 58 आरोपियों को पलवल पुलिस ने धर दबोचने में विशेष सफलता प्राप्त की। ऑपरेशन आक्रमण के तहत जिला पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी पर कड़ा प्रहार करते हुए दर्ज 5 मामलों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया साथ ही उनसे लाखों रुपए की कीमत के मादक पदार्थ भी बरामद किए गए। दर्ज मामलों में AVT हथीन प्रभारी उप निरीक्षक सत्यवान की टीम ने चढ़दी कला ढाबा आगरा पलवल रोड़ नियर गॉव बनचारी के संचालक आरोपी राजकुमार पुत्र धनश्याम वाशी सोहन्द थाना मुण्डकटी जिला पलवल को नियम अनुसार गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 65 ग्राम अफीम, 03 किलो चुरा पोस्त, 10 पेटी शराब बरामद की जिस संबंध में आरोपी के खिलाफ मुकदमा न० 192 दिनांक 18/07/ 22 जुर्म 15,18,6185 NDPS ACT थाना मुण्डकटी पलवल मे पंजीबद्ध किया गया। दूसरे मामले में सीआईए पलवल प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव की टीम ने गांव रायपुर से आरोपी सुरेंद्र पुत्र जगबीर निवासी गेलपुर थाना सदर पलवल को नियम अनुसार गिरफ्तार करते हुए आरोपी से 5 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद किया। वहीं तीसरे मामले में सीआईए पलवल टीम ने NH-19 मारुति पेट्रोल पंप मित्रोल के पास खोका पर मादक पदार्थ बेचते हुए आरोपी अक्लेश लोधी निवासी बड़ौता थाना शिवपुरी मध्य प्रदेश को नियम अनुसार गिरफ्तार करते हुए आरोपी से 1 किलो 130 ग्राम गांजा मादक पदार्थ बरामद किया। वहीं चौथे मामले में थाना सदर पलवल में दर्ज अभियोग में आरोपी हरीराम पुत्र गंगा शाह निवासी महेशपुर को नियमानुसार गिरफ्तार करते हुए 410 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इसी प्रकार पांचवें मामले में थाना शहर पलवल में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज अभियोग में आरोपी नवीन पुत्र जय भगवान निवासी बांके बिहारी वाली गली हथीन को नियम अनुसार गिरफ्तार किया जाकर 1 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया। इस प्रकार जिला पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किये गए 5 मामलों में पांच मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार करते हुए लाखों रुपए के मादक पदार्थ बरामद कर उनके तस्करी के मंसूबों पर पानी फेर दिया जिनके विरुद्ध पलवल पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े नेटवर्क/अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

Comments


Upcoming News