नई दिल्ली, टीवी का सबसे चर्चित टॉक शो कॉफी विद करण सीजन 7 का प्रीमियर 7 जुलाई को हो चुका है। अब शो के होस्ट करण जौहर ने शो के तीसरे एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कु
मार और पुष्पा फेमस सामंथा नजर आ रही हैं। जहां दोनों को मजेदार सवालों के जवाब दे रहे हैं। बैचलर पार्टी रणवीर सिंह को बुलाना चाहती हैं सामंथा प्रोमो की शुरुआत में करण शो में आए अपने गेस्ट को लोगों को परिचय करा रहे हैं। इसके बाद शो में सवाल जवाब का सिलसिला शुरू होता है। इस दौरान करण जौहर सामंथा से पूछते हैं कि, अपनी बैचलर पार्टी में वो एक डांस होस्ट करने वाले अभिनेता के तौर पर किसको बुलाना पसंद करेंगी। इस का जवाब देते हुए एक्ट्रेस कहती हैं, रणवीर सिंह, रणवीर सिंह सिर्फ रणवीर सिंह। इसके बाद करण सामंथा और अक्षय को अलग-अलग अंदाज में डांस करने के लिए कहते हैं। तीसरे एपिसोड से बढ़ेगी गर्मी? इस प्रोमो वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर करण जौहर ने लिखा, गोल्डन हार्ट, बेहद खूबसूरत और बोल्ड मेरे दो नए महेमान इस गुरूवार को एक नए एपिसोड से गर्मी लाने वाले हैं। आलिया, रणवीर, जान्हवी, सारा ने खोले राज आपको बता दें, शो के पहले एपिसोड में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के स्टार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट पहुंचे थे, जबकि दूसरे एपिसोड में सारा अली खान और जान्हवी कपूर बतौर गेस्ट के रूप में शो में भाग ले चुकी हैं। जहां दोनों के अपने कई राज का खुलासा किया था और सारा ने एक साउथ के सपुरस्टार को डेट करने की बात कही थी। ये सेलेब्स भी लेंगे भाग बता दें, कॉफ विद करण के इस सीजन के आने वाले एपिसोड में शाहिद कपूर, विजय देवरकोंडा, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे भी बतौर गेस्ट के रूप में शो का हिस्सा बनने वाली हैं।
Comments