महिला एवं बाल विकास विभाग ने किया वन स्टॉप सैंटर के सेमीनार का आयोजन

Khoji NCR
2020-12-29 10:35:27

हथीन/माथुर : उपायुक्त नरेश नरवाल के दिशा-निर्देशानुसार महिला व बाल विकास के अंतर्गत आने वाली योजना वन स्टॉप सैंन्टर के संदर्भ में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं

ो अधिक से अधिक जागरूकता उत्पन्न करने के उद्वेश्य से मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अर्चित वाट्स के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के लिए नागरिक अस्पताल के द्वितीय तल पर स्थित वन स्टॉप सैंटर (सखी) में एक सेमीनार का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अर्चित वाट्स ने कहा कि स्वयं समूह सहायता (सैल्फ हैल्प गु्रप) के विलेज फैसीलेटर महिलाएं ग्रामीण महिलाओं को वन स्टॉप सैंटर (सखी)के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करें। उन्होंने कहा कि विलेज फैसीलेटर महिलाएं सिविल अस्पताल में स्थापित वन स्टॉप सैंटर (सखी) का निरीक्षण भी करें तथा इसमें सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं व लाभ के बारे में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को विस्तारपूर्वक अवगत भी करवाएं। सेमीनार में वन स्टॉप सेंटर की केंद्र संचालिका सपना चौधरी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को वन स्टॉप सैंन्टर के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के लिए नागरिक अस्पताल के द्वितीय तल पर जिला पलवल में वन स्टॉप सैंटर (सखी)चलाया जा रहा है। उद्वेश्य वन स्टॉप सैंन्टर का उद्वेश्य 18 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों सहित सभी महिलाओं का निजी और सार्वजनिक स्थानों पर, परिवार, समुदाय के भीतर और कार्यस्थल पर हिंसा से प्रभावित हुई महिलाओं को एक ही छत के नीचे एकीकृत समर्थन और सहायता प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि वन स्टॉप सैंन्टर में शरीरिक, यौन, भावनात्मक, मानसिक, आर्थिक, दुव्र्यवहार, उम्र की परवाह किए बिना वर्ग, जाति शिक्षा की स्थिति, वैवाहिक स्थिति और संस्कृति का सामना करने वाली महिलाओं का समर्थन और निवारण के लिए पीडि़त महिलाओं को विशेष सेवाओं के साथ वन स्टॉप सैंन्टर में अस्थाई आश्रय भी दिया जाता है। इस दौरान चिकित्सा सहायता, पुलिस सहायता, मनोवैज्ञानिक कॉसिलिंग, विधिक सहायता व परामर्श, पांच दिन का अस्थाई आश्रय (शेल्टर) खाना-पीना, कपड़े इत्यादि सुविधा दी जाती है। महिला हैल्पलाईन 181 पीडित महिलाओं को सेवाएं प्रदान करने के लिए केन्द्र को महिला हैल्प लाइन नम्बर 181 के साथ एकीकृत किया जाता है। इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर की केंद्र संचालिका सपना चौधरी, लीगल काउंसलर फुलवास डागर, समन्वयक कर्मवीर डागर सहित स्वयं समूह सहायता के विलेज फैसीलेटर मौजूद रहीं।

Comments


Upcoming News