बिजली मंत्री के निर्देश पर ‘बिजली चोरी पकड़ो अभियान’ के तहत हुई छापामारी।

Khoji NCR
2022-07-18 10:21:17

खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकूला। हरियाणा सरकार प्रदेश में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही बिजली की खपत के प्रति सजग है। सरकार द्वारा सभी प्रदेशवासियों को पर्याप्त बिजली आपूर्ति उपलब्ध करवाने के ल

िए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। हरियाणा के बिजली मंत्री के निर्देश पर ‘बिजली चोरी पकड़ो अभियान’ के दौरान उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों द्वारा पुलिस दल सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बिजली की जांच के लिए छापामारी की गई, जिसमें आरओ, आइस कैंडी, कोल्ड स्टोर, ईंट भट्ठा, अस्थाई कनेक्शन, ढाबों, मोबाइल टावर और घरेलू/गैर घरेलू कनेक्शनों आदि की जांच की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि ‘बिजली चोरी पकड़ों अभियान’ के दौरान यूएचबीवीएन के सभी दस सर्कलों में कुल 252 टीमों को जांच के लिए लगाया गया। बिजली चोरी रोकने की मुहीम में टीमों द्वारा 13929 कनेक्शनों को जांचा गया और 1719 बिजली चोरी के केस पकड़े गए। इस प्रकार उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की टीमों द्वारा लगभग 4.88 करोड़ की चोरी पकड़ी गई। उन्होंने बताया कि डीएचबीवीएन के सभी सर्कलों में भी अधिकारियों द्वारा छापामारी की गई, जिसमें 243 टीमों को तैनात किया गया। इस दौरान 5860 कनेक्शनों की जांच की गई और 1286 चोरी के मामले सामने आए तथा 4.94 करोड़ की बिजली चोरी पकड़ी गई। बिजली अधिकारियों की टीम द्वारा बिजली चोरी में संलिप्त पाए गए उपभोक्ताओं पर विभागीय कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाया गया तथा पूरे राज्य में की गई छापेमारी के दौरान 6.5 मेगावाट की चोरी पकड़ी गई। इस दौरान बिजली अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं को बिजली चोरी न करने और बिजली बिल का भुगतान समय पर करने के लिए भी आग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान चलाए जाएँगे और बिजली चोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हरियाणा सरकार प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को निरंतर एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है।

Comments


Upcoming News