सोहना बाबू सिंगला इसको नगरपरिषद अधिकारियों की मनमानी कहें अथवा लापरवाही। जो करीब 2 माह बीत जाने के बाद भी सीएम विंडो में दर्ज शिकायत का आज तक भी समाधान नहीं हो सका है। जबकि शहरी स्थानीय निकाय
विभाग ने 10 दिनों के भीतर शिकायत दुरुस्त करके रिपोर्ट भेजने के फरमान दिए हैं। किंतु परिषद अधिकारीगण आदेशों को अमलीजामा पहनाने के बजाय उनको पलीता लगाकर सरकार की छवि को धूमिल करने में लगे हुए हैं। विदित है कि गत करीब 2 माह पूर्व 9 मई को कस्बे के वार्ड नम्बर 15 निवासी योगेश सिंगला पुत्र अशोक कुमार ने सीएम विंडो में दर्ज की गई शिकायत में बताया कि वे अपने परिवार के साथ निवास करते हैं। उनके पिता काफी बीमार हैं। जिनको इलाज के लिए बाहर ले जाना पड़ता है। परंतु लोगों ने आवासीय इलाके में अपनी दुकानें खोल ली हैं। जहाँ पर जमकर अतिक्रमण कर लिया है। दुकांकन के आगे बाइक, स्टूल, तख्त आदि हर समय लगे रहते हैं। इसके अलावा एक आश्रम संचालक ने बड़े बड़े गमले भी लगा कर सड़क को संकरा कर दिया है। जहां से रिक्शा भी नहीं निकल सकता है। तथा मोहल्लावासियों को निकलनेमें काफी परेशानी हो रही है। उक्त शिकायत ओर शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने गम्भीरता से लेते हुए सोहना नगरपरिषद को 10 दिनों के अंदर शिकायत को हल करके रिपोर्ट देने को कहा था। परंतु अधिकारियों ने आज तक भी अतिक्रमण को नहीं हटाया है। पीड़ित योगेश ने बताया कि वह उक्त मामले की शिकायत आला अधिकारियों के अलावा मुख्यमंत्री से करेंगे।
Comments