जनसमस्या का समाधान नहीं होने पर मानवाधिकार संगठन ने उपायुक्त पंचकूला को भेजा पत्र।

Khoji NCR
2022-07-11 10:27:42

खोजी/नीलम कौर कालका। अक्सर देखा गया है कि सरकारी विभागों के अधिकारी जनसमस्याओं के समाधान के लिए कतई गम्भीर दिखाई नहीं देते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। देखने में आया है कि कालका स्थित न

जदीक लाइब्रेरी एसबीआई का एटीएम के रास्ते पर बनी नाली के ऊपर बना रेम्प बिल्कुल टूट चुका है। जिस कारण बैंक खाताधारक अपने पैसे निकालने के लिए एटीएम जाते व वापस आते समय रास्ते में बने बड़े खड्डे में गिरकर कभी भी घायल हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बैंकों की मनमानी व अनदेखी के चलते खाताधारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस एसबीआई एटीएम के बाहर बने बड़े खड्डे को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एसबीआई बैंक के अधिकारी खाताधारकों के प्रति कितने गम्भीर हैं। खाताधारक कभी भी इस खड्डे में गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो सकता है, लेकिन बैंक अधिकारियों को इसकी कोई परवाह नहीं है। लोगों का कहना है यदि कोई खाताधारक किसी समय खड्डे में गिरकर घायल होता है तो इसकी जिम्मेदारी सम्बंधित बैंक प्रबंधन की ही होगी। लगभग 2 माह पहले इस समस्या के समाधान के लिए मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की ओर से एसबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय पंचकूला व स्थानीय कालका शाखा के बैंक मैनेजर से अनुरोध किया गया, परंतु किसी भी अधिकारी ने इस जनसमस्या को गम्भीरता से नहीं लिया। इस जनसमस्या को समाचार पत्रों में भी प्रकाशित करवाया गया था, बावजूद इसके बैंक अधिकारियों ने इस जनसमस्या के समाधान के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई, अनदेखा किया गया। इस जनसमस्या का बैंक अधिकारियों द्वारा समाधान ना किये जाने पर संगठन ने उपायुक्त पंचकूला को पत्र के जरिये मांग की है कि जनहित में शीघ्र ही एसबीआई बैंक के अधिकारी को जल्द से जल्द एटीएम कालका के बाहर टूटे हुए रेम्प की मरम्मत करवाने के निर्देश जारी किए जाएं।

Comments


Upcoming News