नगर परिषद अधिकारियों की मनमानी। दो महीने में भी नहीं हो सका सड़क का निर्माण।नागरिकों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी।

Khoji NCR
2022-07-09 12:16:48

सोहना/बाबू सिंगला इसको नगर परिषद नगर परिषद विभाग अधिकारियों की मनमानी कहें अथवा लापरवाही। जो करीब 2 माह पूर्व तोड़े गए रोड का निर्माण आज तक भी नहीं कराया गया है। अधिकारीगण मात्र झूठा आश्वास

देकर नागरिकों को टरका रहे हैं। आरोप है कि अधिकारीगण व विभाग के ठेकेदार में आपसी मिलीभगत है। जिसके चलते निर्माण नहीं हो रहा है। वही ऐसा होने से बुजुर्ग व महिलाएं गिरकर प्रतिदिन चोट ग्रस्त हो रहे हैं। लोगों ने रोड निर्माण की शिकायत कई बार परिषद अधिकारियों से भी की है किंतु उनके सर पर आज तक भी जूं नहीं रहेंगी है। सोहना कस्बे के वार्ड नंबर 18 पुराना बस स्टैंड मार्ग पर मोहल्ला मालीवाडा की सड़क को नगर परिषद विभाग द्वारा करीब 2 माह पूर्व तोड़ दिया गया था। उक्त सड़क काफी अरसे से क्षतिग्रस्त थी। जिसकी शिकायत नागरिकों ने कई बार परिषद अधिकारियों से की थी। परिषद ने नागरिकों की शिकायत पर सड़क निर्माण का कार्य करने की सुध ली थी। परंतु विभाग द्वारा सड़क तोड़े जाने के बावजूद आज तक भी उक्त सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है। जबकि इस मोहल्ले में सैकड़ों की संख्या में लोग निवास करते हैं। जिनका आवागमन सुबह से शाम तक रहता है। परंतु सड़क टूटी होने के कारण जिनको काफी परेशानी भुगतनी पड़ रही है। जिसके कारण दर्जनों की संख्या में बुजुर्ग व महिलाएं चोट ग्रस्त भी हो चुकी हैं। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उक्त सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो प्रदर्शन करके अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। क्या कहते हैं नागरिक वार्ड नंबर 18 के नागरिक धीरज सिंगला, टेकचंद शर्मा, लोहिया जैन समाज के पूर्व प्रधान प्रवीण कुमार बॉबी, संजय वर्मा, अमित गर्ग,दीपक गर्ग,योगेश गर्ग आदि का कहना है कि वह नगर परिषद द्वारा निर्धारित शुल्कओं का समय पर भुगतान करते हैं। परंतु मूलभूत सुविधाओं से महरूम है। सड़क टूटी होने से आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा है कि अगर जल्द ही रोड का निर्माण ना किया गया तो धरना प्रदर्शन व अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। क्या कहती हैं पार्षद वार्ड नंबर 18 की नवनियुक्त पार्षद सुनीता गर्ग कहती है कि परिषद ने सड़क तोड़ कर निर्माण कार्य आज तक भी नहीं कराया गया है। जिससे नागरिक काफी परेशान है। यह मांग जायज है। उन्होंने यह भी कहा कि परिषद अधिकारियों से मिलकर जल्द ही सड़क का निर्माण कराया जाएगा ताकि किसी भी नागरिकको कोई परेशानी ना उठानी पड़े।

Comments


Upcoming News