31 जुलाई तक किसान कराएं ई-केवाईसी

Khoji NCR
2022-07-09 11:13:05

नारनौल 9 जुलाई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को 31 जुलाई तक ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। अगर 31 जुलाई तक ई-केवाईसी नहीं करवाई तो उन किसानों को प्रधानम

ंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त नहीं मिलेगी। उप कृषि निदेशक बलवंत सिंह ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से जनवरी 2022 से किसानों के सत्यापन का कार्य किया जा रहा है परन्तु अभी भी काफी संख्या में किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाया है। उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी ना करवाने के कारण उनका ब्यौरा पोर्टल पर सत्यापित नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में 1 लाख 10 हजार 27 पंजीकृत किसानों में से अब तक 60 हजार 860 किसानों ने ही ई-केवाईसी करवाई है तथा 40 हजार 167 किसानों ने अभी तक अपनी ई-केवाईसी अपडेट नहीं करवाई है। उन्होंने बताया कि अब तक जिन किसानों ने अपनी केवाईसी नहीं करवाई है वे किसान आगामी 31 जुलाई तक ई-केवाईसी करवाएं। उन्होंने बताया कि यदि किसानों ने अपना ई-केवाईसी नहीं करवाया तो किसानों का डाटा पोर्टल पर अपडेट नहीं होगा और उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त नहीं मिलेगी। इसलिए किसानों से अपील की जाती है कि जल्द से जल्द पोर्टल पर अपनी ई-केवाईसी करवाएं ताकि किसान सम्मान निधि की किस्त उन्हें मिल सके।

Comments


Upcoming News