एम0 रवि0 किरण अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दक्षिण रेंज रेवाड़ी ने जिला नूंह के साइबर क्राईम थाना का किया उद्घाटन -

Khoji NCR
2022-07-08 12:40:29

साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने हेतु हुआ शुभारंभ - खोजी एनसीआर / साहून खांन साइबर अपराधियों की अब खैर नहीं- वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह - निरीक्षक मलखान सिंह को साईबर थाना का प्रभारी निय

क्त किया गया - साइबर अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने की कवायद एवं हरियाणा सरकार की घोषणा के अनुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साऊथ रेंज रेवाडी एम0 रवि0 किरण भा0पु0से0 के कर कमलों द्वारा जिला नूंह के साइबर क्राईम थाना का उद्घाटन कर शुभांरभ किया गया है । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला भा0पु0से0, उषा कुंडू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूंह, अशोक कुमार उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नूंह ममता खरब उप-पुलिस अधीक्षक महिला विरुध अपराध नूंह, श्री सतीश वत्स उप-पुलिस अधीक्षक फिरोजपुर झिरका नूंह, शमशेर सिंह उप-पुलिस अधीक्षक पुन्हाना नूंह व जिला नूंह के अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण भी मौजूद रहें । उषा कुंडू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूंह साईबर थाना की प्रथम पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त की गई है । निरीक्षक मलखान सिंह को साईबर क्राईम थाना नूंह का प्रभारी नियुक्त किया गया है । प्रारंम्भ मे साईबर क्राईम थाना मे प्रबधंक निरीक्षक मलखान सिंह के अतिरिक्त 16 प्रशिक्षित पुलिस कर्मचारियों का चयन करके नियुक्त किया गया है । साईबर क्राईम थाना के खुलने से बढ़ रहे साइबर अपराधों पर अब शिकंजा कसने कि पूरी तैयारी हो चुकी है । आज शुक्रवार से निरीक्षक मलखान सिंह ने बतौर थाना प्रभारी कार्यभार भी संभाल लिया है । साईबर क्राईम थाना में साइबर सैल से संबंधित सभी उपकरण उपलब्ध कराए गए है । इस अवसर पर साउथ रेंज रेवाड़ी एडीजीपी ने बताया कि साइबर अपराध से संबंधित शिकायतों की संख्या, प्रकृति और जटिलता को देखते हुए इन शिकायतों के निपटान के लिए पुलिस कमिश्नरेट तथा रेंज जोन के सभी जिलों में साइबर क्राईम थानों की आवश्यकता होने पर हरिय़ाणा सरकार ने प्रदेश में और साइबर थाने खोलने की घोषणा की थी । सरकार की मंजूरी मिलने उपरांत आज जिला नूंह में साइबर क्राईम थाने का शुभारंभ किया गया है । साईबर क्राईम थाना मे साईबर अपराध से सम्बधिंत अपराध जिसमें सूचना तकनीक अधिनियम, भारतीय दंड संहिता, जालसाज करना, हैकर्स के माध्यम से फ्रार्ड करना व एटीएम के माध्यम से फ्रार्ड करने सम्बंधित दरखास्तो व अभियोगों की विवेचना कि जाएगी । साईबर क्राईम थाना खुलने से जिला नूंह मे साईबर अपराधों पर लगाम लगाने मे सफलता मिलेगी । अब साईबर क्राईम थाना खुलने से साईबर क्राईम के मामले जल्द ट्रेस हो सकेंगे । साईबर से सम्बंधित अपराध होने पर इसकी सूचना आप सम्बंधित थाना या फिर साईबर क्राईम थाना नूंह मे सीधे भी दर्ज करा सकते है । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला आई0पी0एस0 ने कहा कि अब जिला नूंह में साइबर क्राईम थाना खुलने से साइबर अपराधियों की खैर नहीं है । इससे पूर्व भी साइबर सैल नूंह द्वारा साइबर अपराधियों पर शिकंजा करते हुए साइबर अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है तथा उनसे साइबर के जरिए ठगी गई रकम भी बरामद की गई है । इसके अतिरिरक्त जिला नूंह में महिला एवं यातायात थाना को छोड़कर जिला नूंह के सभी थानों में साइबर डेस्क की स्थापना की जा चुकी है । उन्होंने बताया कि साइबर ठगी होने पर साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर संपर्क अवश्य करें । इसके अतिरिक्त एम0 रवि0 किरण अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दक्षिण रेंज रेवाड़ी के कर कमलों द्वारा जिला नूंह के के0एम0पी0 एक्सप्रैस वे पर धुलावट स्थित थाना के0एम0पी0 धुलावट का भी उद्घाटन कर शुभांरभ किया गया । उषा कुंडू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूंह थाना के0एम0पी0 धुलावट की प्रथम पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त की गई है । निरीक्षक सुखबीर को थाना के0एम0पी0 धुलावट नूंह का प्रभारी नियुक्त किया गया है । प्रारंम्भ मे थाना के0एम0पी0 धुलावट मे प्रबधंक निरीक्षक सुखबीर के अतिरिक्त 30 प्रशिक्षित पुलिस कर्मचारियों का चयन करके नियुक्त किया गया है थाना के0एम0पी0 धुलावट, नूंह के खुलने से के0एम0पी0 एक्सप्रैस वे पर बढ़ रहें अपराधों व सडक दुर्घटनाओं पर अब शिकंजा कसने कि पूरी तैयारी हो चुकी है । आज शुक्रवार से निरीक्षक सुखबीर ने बतौर थाना प्रभारी कार्यभार भी संभाल लिया है । थाना के0एम0पी0 धुलावट में 03 के0एम0पी0 पी0सी0आर0, 01 एमरजेंन्सी रिस्पोंस व्हीकल, 01 एंबुलैंस,01 कम्प्यूटर, व सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी उपकरण उपलब्ध कराए गए है ।

Comments


Upcoming News