हरियाली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

Khoji NCR
2022-07-08 12:36:18

हरियाली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मन्त्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आईटीआई परिसर टूण्डलाका, आईआरबी परिसर, टूण्डलाका, राजकीय

हाविद्यालय नगीना, गउशाला जौरासी एवं झामुवास आईटीआई में हरियाली महोत्सव पौधारोपण कार्यक्रम के तहत वन विभाग द्वारा दो हजार पौधे राजकीय महाविद्यालय, नगीना में 250 पौधे, गउशाला जौरासी में 250 पौधे एवं झामुवास आईटीआई में 100 पौधे नीम, अर्जुन, पीपल, बड आदि प्रजाति के पौधे शुक्रवार को लगाये गये। आईआरबी परिसर टूण्डलाका में जिला वन अधिकारी विजेन्द्र सिंह, वन मण्डल अधिकारी, आईआरबी के उप पुलिस अधीक्षक जगबीर सिंह, महाबीर सिंह, इंस्पेक्टर देवकुमार, वन राजिक अधिकारी, पुन्हाना तथा आईआरबी एवं वन विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे तथा सफल कार्यक्रम का आयोजन कर यह संदेश दिया गया कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर हम पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी दर्ज करवा सकते है। वृक्ष महोत्सव का आयोजन न केवल वर्तमान पीढी में वृक्षों के महत्व को समझाने बल्कि आने वाली पीढिय़ों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए वृक्षों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिये किया जा रहा है। वृक्ष हमारे पर्यावरण के सबसे महत्वपूर्ण अंग होते है।

Comments


Upcoming News