वरुण सिंगला भा0पु0से0 पुलिस अधीक्षक नूंह ने जिला नूंह के मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ की बैठक

Khoji NCR
2022-07-08 12:34:23

खोजी एनसीआर / साहून खांन पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला भा0पु0से0 ने आज अपने कार्यालय में जिला नूंह के मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की । बैठक का मुख्य उद्देश्य आने वाली ईद-उल –जुहा/बकरीद

े पर्व पर क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना व प्रतिबंधित पशुओ की कुर्बानी न करने की अपील करना, आमजन व पुलिस सहयोग को मजबूत करना था । पुलिस अधीक्षक नूंह ने जिला नूंह के मुस्लिम धर्मगुरुओं के सदस्यों से सहयोग की अपील की । उन्होने जिला नूंह के मुस्लिम धर्मगुरुओं से कहा कि बिना किसी भय–दबाव के आपराधिक मामलों, अवैध शराब बेचने वालों, नशा करने, नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालो और कानून व्यवस्था बनाये रखने में बाधा उत्पन करने वालों की सूचना संबन्धित थाना प्रबंधक, उप-पुलिस अधीक्षक और मुझे सीधे फोन पर दे सकते हैं । इस बैठक में जिला नूंह के मुस्लिम धर्मगुरुओं ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित जानकारी दी । सभी मुस्लिम धर्मगुरुओं ने पिछले दिनों सालाहेड़ी निवासी ईरशाद द्वारा नूपुर शर्मा पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी की जीभ काटने पर 2 करोड़ रुपये का ईनाम देने की फेसबुक व सोशल मीडिया पर की गई विवादित टिप्पणी के संबन्ध में तथा दिनांक 12.06.2022 को गांधी पार्क नूंह व दिनांक 14.06.2022 को नई अनाज मण्डी तावडू में बगैर प्रशासन की अनुमति के किये गये प्रदर्शन की निन्दा की तथा युवाओं / बच्चों से अपील करते हुये कहा कि आगे से इस प्रकार का कोई प्रदर्शन ना हो और यह भी कहा कि हम अपने समुदाय के युवाओं / लोगों को समझायेंगें कि भविष्य में पैगम्बर मौहम्मद साहब के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरुद्ध इस प्रकार का कोई प्रदर्शन ना हो और यह भी कहा कि आने वाली ईद-उल –जुहा/बकरीद के पर्व पर क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करेगें व ईद-उल –जुहा/बकरीद के पर्व पर प्रतिबंधित पशुओ की कुर्बानी न करने की भी अपील की औऱ कहा कि सभी धर्म के लोग आपस में मिलजुल कर रहें जिससे आपस में हमारा भाईचारा कायम रहे । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कोई गलत अफवाह फैलाता है तो उसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें । सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा । उन्होंने जिला पुलिस के सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि यदि कोई व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करें ।

Comments


Upcoming News