नारनौल एनसीआर हरियाणा( इशिका यादव)÷ आज नारनौल में आम आदमी पार्टी, जिला महेंद्रगढ़ के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने , जिला अध्यक्ष, डॉक्टर सुकेश दीवान की अध्यक्षता में, नारनौल शहर में व्याप
त प्रशासनिक कुप्रबंधन के खिलाफ जिला उपायुक्त महोदय को माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नारनौल की टूटी फूटी सड़कों, शहर जहां तहां सीवर का ओवरफ्लो होने की समस्या, भूप कॉलोनी के बीचों बीच गुजरने वाले खुले गंदे नाले को ढकने के लिए, छलक नाले के कुप्रबंधन और मंडलाना गांव से निवाजनगर के रास्ते के बीच बने हाई वे पर बने अंडर पास में पानी खड़े होने की समस्याओं को रखा गया। जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी, डॉक्टर सुकेश दीवान ने बताया कि ज्ञापन में मुख्य रूप से नारनौल शहर की गंदे नाले से लेकर अस्पताल तक की मुख्य सड़क आधे अधूरे निर्माण की ओर मुख्यमंत्री महोदय का ध्यान दिलवाया गया है और साथ में, रोष प्रकट करते हुए कहा कि 2 साल होने को आ गए हैं नारनौल की जनता ने इन टूटी हुई सड़कों की धूल फांकी है और आज इस बरसात के मौसम में कीचड़ से भरी हुई सड़क पर चलने पर मजबूर हैं। जबकि नारनौल से ही माननीय विधायक श्री ओम प्रकाश यादव जी जो खुद एक मंत्री पद पर विराजमान है और उनके रहते हुए इस सड़क का निर्माण में देरी प्रशासन और सत्ता की नाकामी का सबूत है। इस सड़क से निर्माण की देरी की वजह से व्यापारी भाइयों का जो नुकसान हुआ है उसका दोषी कौन है और उसकी भरपाई कौन करेगा। जिला संगठन मंत्री गिरीश खेड़ा ने कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग आम जनता की समस्याओं पर गौर नहीं कर रहा तभी शहर के ना जाने कितनी जगह पर शिवा ओवरफ्लो कर रहा है और लोग उस गंदगी में जीने को मजबूर हो चुके हैं। भूख नगर कॉलोनी के लोगों ने कई बार शिकायत की है कि उनके मोहल्ले से गुजरने वाला नाला ऊपर से खुला हुआ है उसमें बच्चे तक गिर चुके हैं कई बार गौ वंश उस नाले में गिर चुके हैं ,परंतु उस नाले को आज तक ढकने का काम नहीं किया गया। इस नाले को ढकने के लिए भूप कॉलोनी के लोगों ने कई सालों से प्रशासन को गुहार लगा रहे है परंतु प्रशासन को उस कॉलोनी के लोगों के जानमाल की कोई चिंता नहीं है, ना ही चिंता है यह जानने की इस खुले नाले में जो मच्छर पैदा होते हैं उनके काटने से उस मोहल्ले के लोग बीमारियों के शिकार होते हैं। इस वर्षा के मौसम में छलक नाले की दुर्दशा की कीमत आम जनता ने चुकाई है और प्रशासन की नींद तब खुली जब जब पानी वर्षा का पानी नालों में बहने की बजाए छलक नाले से निकलकर सड़कों पर बहने लगा। प्रशासन और सत्ता इतनी गूंगी और बहरी हो चुकी है और साथ में बेशर्म हो चुकी है के इस छलक नाले पर हजारों शिकायतें की जा चुकी हैं परंतु ना ही सता ने, ना ही प्रशासन ने इसके प्रति अपनी कोई कर्तव्य भावना दिखाई ना संवेदनशीलता। सोनू सनी ने गांव मंडला से निवास नगर तक जाने वाली सड़क के बीचो-बीच बने हाईवे पर अंडरपास के लिए कहा कि वह अंडरपास पानी से इतना भर चुका है कि कोई भी गाड़ी वहां से गुजर नहीं सकती जिसकी वजह से आसपास के सभी गांव वासी लोग परेशान है और सभी लोगों को लंबे रास्तों से निकलकर ही आना जाना करना पड़ रहा है। जिला अध्यक्ष सुकेश कुमार ने ज्ञापन देते हुए प्रशासन को स्पष्ट शब्दों में कहा कि आम आदमी पार्टी जिला महेंद्रगढ़ की जनता के साथ अन्याय नहीं होने देगी और इसके खिलाफ हमेशा आवाज उठाएगी और जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतर कर आंदोलन भी करेगी अतः प्रशासन और सत्ता को इन सब समस्याओं को दूर करने के लिए कटिबद्ध होना होगा और गंभीरता से लेना होगा। ज्ञापन देते समय दक्षिण हरियाणा जोन उपाध्यक्ष मनीष यादव, नारनौल विधानसभा अध्यक्ष भूतपूर्व फौजी करण सिंह, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा नांगल चौधरी ,जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र शर्मा कनीना, महिला विंग, विधानसभा अध्यक्ष ज्योति सैनी, जिला संगठन युवा मोर्चा अध्यक्ष संदीप सेठ, जिला सोशल मीडिया अध्यक्ष अजीत सिंह गोद, भारत सैनी, मुकेश सैनी , एडवोकेट कुलदीप भरगड़,एडवोकेट सत्यनारायण यादव कनीना, मनोज ढहनवाल, अनिल दहिया, सुरेश जांगड़ा, प्रमुख कार्यकर्ता मनीष यादव , किसान सेल प्रमुख विजय चोपड़ा, रामगोपाल गोयल,
Comments