प्रत्येक रविवार को ड्राई डे के रूप में मनाएं : उप सिविल सर्जन बुखार होने पर तुरंत करवाएं खून की जांच : डा. अविनाश पूनिया नारनौल 8 जुलाई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को डेंगू बीमारी के बारे म
ं जागरूक करने के लिए जुलाई माह को डेंगू रोधी माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर पानी के स्त्रोतों की जांच की व डेंगू बीमारी से बचाव के बारे में जानकारी दी। उप सिविल सर्जन डा. अविनाश पूनिया ने बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राजकीय पीजी कॉलेज, प्रधान डाकघर, मार्केट कमेटी, जिला क्षय अस्पताल, बूस्टिंग स्टेशन व नलापुर प्राथमिक पाठशाला आदि स्थानों पर कूलर, टंकी, गमले व पानी के अन्य स्त्रोतों का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को बताया कि डेंगू मच्छर साफ पानी में पनपता है। इसलिए पानी के सभी स्त्रोतों की समय-समय पर सफाई करनी चाहिए। प्रत्येक रविवार को ड्राई डे के रूप में मनाएं। बरसात के पानी को घर के आसपास इकट्ठा ना होने दें। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को बुखार आता है तो तुरंत खून की जांच करवाएं व उचित इलाज लें। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी अस्पताल में जाकर निशुल्क जांच करवा कर इलाज ले सकते हैं।
Comments