पीएम आवास योजना की किस्त तय समय सीमा पर जारी करने के डीएमसी ने दिए निर्देश :

Khoji NCR
2022-07-08 11:00:06

नूंह 8 जुलाई : अतिरिक्त उपायुक्त एवं डीएमसी डा. सुभिता ढाका ने शुक्रवार को नगरापरिषद नूंह में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजना के बारे में अधिकारियों के साथ बैठक की व लाभार्थियोंं की समस्य

ाओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त तय समय सीमा में जारी करें ताकि उन्हें इस योजना का समय पर लाभ मिल सकें। डा. सुभिता ढाका ने बताया कि हर परिवार को छत मुहैया करवाने के लक्ष्य के मद्देनजर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) चलाई हुई है। उन्होंने बताया कि जिले पीएम आवास योजना शहरी के लिए 1603 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 569 को पहली किस्त, 156 को दूसरी किस्त व 32 को तीसरी किस्त लाभार्थियों को जारी की गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किस्त जारी करने में देरी न करें ताकि लोग जल्द से जल्द आवास का निर्माण कर सकें। उन्होंने कहा कि ज्यादा घरों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंदों को देने के लिए नीतिगत संभावनाएं तलाशने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए ताकि सभी जरूरतमंदों को छत मिल सके। इसके अतिरिक्त डीएमसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्र में सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा बरसात से पहले शिविर व नालों की सफाई कराए ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो। इस मौके पर सहायक गीरीराज, कार्यकारी अधिकारी अतर सिंह, सचिव सुनिल रंगा व मुकेश कुमार, बिल्डिंग इंस्पेक्टर सरफराज आदि मौजूद रहें। फोटो कैप्शन : डीएमसी डा. सुभिता ढाका नगरपरिषद नूंह में पीएम आवास योजना शहरी के लाभार्थियों की समस्याओं को सुनती हुई।

Comments


Upcoming News