चंडीगढ हैड क्वाटर द्वारा पास नक्शे के हिसाब से नहीं हो रहा होडल नगर परिषद के भवन का निर्माण

Khoji NCR
2022-07-07 12:19:56

होडल, डोरीलाल गोला पुरानी जीटी रोड अग्रवाल धर्मशाला के निकट नगर परिषद के नए भवन का निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही आरोपों के घेरे में आ गया है। दुकानदारों ने नगर परिषद अधिकारियों पर कुछ दु

ानदारों से मिलीभग कर चंडीगढ से पास हुए नक्शे के हिसाब से भवन को ना बनाने के आरोप लगाए हैं। इसके अलावा कुछ दुकानदारों से मिलीभगत कर स्थानीय अधिकारियों द्वारा भवन के मुख्य द्वार व पार्किंग को आगे के बजाय भवन के पीछे के रास्ते बारात घर में से देने का आरोप लगाया है। दुकानदारों द्वारा आरटीआइ लगाकर जबाव मांगने के बाद भी परिषद द्वारा उन्हें कोई संतोषजनक जबाव नहीं मिल जा रहा है। इस मामले की शिकायत दुकानदारों ने नगर जिला उपायुक्त, नगर परिषद आयोग के अलावा अन्य अधिकारियों से की है। लहुखंड कालोनी निवासी राजकुमार ने जानकारी में बताया कि पुरानी जीटी रोड पर नगर परिषद के नए भवन का निर्माण कार्य चंडीगढ हैड क्वाटर से पास हुए नक्शे पर नहीं कराया जा रहा है। चंडीगढ नक्शे के अनुसार नगर परिषद के मुख्य गेट के आगे पर कोच(छज्जा) बनाया जाना था, लेकिन नगर परिषद के अधिकारियों ने कुछ दुकानदारों से सांठगांठ कर उस छज्जे को भी नहीं बनवाया। नगर परिषद की पार्किंग का रास्ता जीटी रोड के मुख्य गेट से बनाया जाना है, लेकिन कुछ दुकानदारों को सहुंलियत पहुंचाने के लिए अधिकारियों ने पार्किंग का रास्ता पीछे बारात व पंचायत घर से बना दिया जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पडेगा अब उन्हें काफी घुमकर पार्किंग में अपने वाहनों को खडा कर परिषद में पहुंचाना पडेगा। राजकुमार ने बताया कि स्थानीय अधिकारी चंडीगढ हैड क्वाटर द्वारा पास किए गए नक्शे के अनुसार भवन को तैयार करने के बजाए कुछ दुकानदारों से सांठगांठ कर अपनी मनमर्जी भवन का निर्माण कार्य पूरा करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत जिला उपायुक्त, नगर परिषद आयोग के अलावा अन्य आला अधिकारियों से की है। उन्होंने अधिकारियों से मांग की है कि कुछ दुकानदारों से नजराना लेकर आला अधिकारियों के आदेशों को ताक पर रखकर मनमर्जी चलाने वाले होडल नगर परिषद के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। इस मामले में नगर परिषद के सैकेट्री महेंद्र का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है वह इसकी जानकारी लेकर अधिकारियों तक इसकी रिपोर्ट भेजेंगे।

Comments


Upcoming News