जीयू में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

Khoji NCR
2022-07-07 11:13:34

गुरुग्राम विश्वविद्यालय में 8 जुलाई से नए शैक्षणिक सत्र 2022 -2023 के तहत स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है । आठ जुलाई से विश्वविद्यालय का दाखिला पोर्टल खु

ल जाएगा । विद्यार्थी स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे । विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि 12 स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 8 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है । विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विवि की वेबसाइट पर सूचना विवरणिका उपलब्ध है, दाखिला संबंधी किसी जानकारी के लिए विद्यार्थी सूचना विवरणिका की मदद ले सकते है और तकनीकी समस्या के समाधान के लिए विद्यार्थी helpdesk@gurugramuniversity.ac.in पर मेल कर सकता है, विद्यार्थियों की समस्या का समाधान किया जाएगा, आगे कुलपति ने बताया कि गुरुग्राम विश्वविद्यालय में बीपीटी,60 सीट, बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)60 सीट, बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, लीट), 6 सीट, बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (इंटरनेट ऑफ थिंग्स)60 सीट, बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (साइबर सिक्योरिटी)60 सीट, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ( (वीएलएसआई डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी) 60 सीट, बी फार्मा,60 सीट,बी फार्मा (लीट)6 सीट, एमबीए (इंटीग्रेटेड- 5 साल ) 40 सीट, एमकॉम (इंटिग्रेटेड- 5 साल) 60 सीट, एमएएमसी (इंटिग्रेटेड- 5 साल)40 सीट, बीएससी (एनिमेशन )40 सीट, सर्टिफिकेट इन वीडियोग्राफी & फोटोग्राफी - 20 सीट के लिए आवेदन मांगे गए है । स्नातक कोर्सों में आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई शाम चार बजे तक की है। बता दे कि हरियाणा स्टेट टेक्निकल एजुकेशन सोसाइटी पंचकूला द्वारा बी.फार्मा और बी.फार्मा लीट द्वितीय वर्ष के कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जायेगा। जीयू में इस बार नए सत्र से समय की मांग के अनुसार 15 नए रोजगारपरक कोर्स शुरू किए जा रहे है । विवि. के प्रवक्ता ने बताया कि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया 1 अगस्त से प्रारम्भ होगी ।

Comments


Upcoming News