सोहना बाबू सिंगला सोहना कस्बे में नगर पालिका के पूर्व पार्षद रमनलाल जांगड़ा के निवास पर विशेष समुदाय के लोगों द्वारा हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बदमाशों की संख्या करीब एक दर्ज
बताई जाती है। जो लाठी-डंडों से लैस थे। जबकि पूर्व पार्षद रमनलाल जांगड़ा घर पर मौजूद नहीं थे। बदमाशों ने पूर्व पार्षद के परिजनों पर हमला बोल कर घायल कर दिया है। जिन का इलाज अस्पताल में जारी है। मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दे दी गई है किंतु खबर लिखे जाने तक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है। सोहना कस्बे में बुधवार की रात्रि को पूर्व पार्षद रमनलाल जांगड़ा के निवास पर एक विशेष समुदाय के लोगों ने हमला बोलकर परिजनों को घायल कर दिया है। बदमाश संख्या में करीब एक दर्जन थे। जो हथियारों से लैस थे। झगड़ा होने पर आस पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने बीच-बचाव कराने का काफी प्रयास किया किंतु तब तक पूर्व पार्षद के परिजन जख्मी हो चुके थे। जिनको सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। भीड़ एकत्रित होने पर बदमाश जान से मारने की धमकी देकर भाग निकलने में कामयाब रहे। वही मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और समस्त जानकारी एकत्रित की पूर्व पार्षद रमनलाल जांगड़ा के बेटे सुमित ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह बुधवार रात्रि करीब 8:30 बजे अपनी गाड़ी को लेकर निर्धारित स्थान पर खड़ी करने लगा किंतु उक्त स्थान पर सीमेंट की कुर्सी को दूसरे स्थान से उठाकर गाड़ी खड़ी करने वाले स्थान पर रख दिया था। जिस पर सुमित व उसके परिजनों ने कुर्सी को उठाकर बिजली की टंकी के पास रख दिया किंतु जैसे ही कुर्सी को रखा गया तो अचानक करीब दर्जन भर लोगों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला बोल दिया। हमले में सुमित के गले में लटकी हुई सोने की चैन व दो मोबाइल फोन छीन लिए गए हैं तथा दूसरे भाई अमित की जेब से भी करीब 3500 रुपए भी लूटे गए है। दोनों पक्षों के बीच झगड़ा होने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए तथा उनका बीच-बचाव कराया किंतु बावजूद इसके भी बदमाश नहीं माने और घर पर चढ़कर गेट में से भी हमला करने लगे। उक्त घटना में कई लोगों को चोटें पहुंची हैं। जिनको इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल किया गया है। वहीं दूसरी ओर बदमाश पूर्व पार्षद व उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। घटना की सूचना पूर्व पार्षद के बेटे सुमित ने लिखित रूप में पुलिस को दे दी है। किंतु खबर लिखे जाने तक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है।
Comments