परिवार पहचान पत्र के निर्धारित लक्ष्य को समय पर करवाया जाए पूरा : एडीसी

Khoji NCR
2022-07-07 11:08:28

एडीसी डा. ढाका ने की समीक्षा बैठक, गंभीरता से कार्य करने के दिए निर्देश नूंह, 7 जुलाई : परिवार पहचान पत्र हरियाणा सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है और इसपर सरकार का पूरा फोकस है। योजना से जुड़े संब

धित अधिकारी एवं कर्मचारी गंभीरता से काम करते हुए परिवार पहचान पत्र के लिए निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जिले में कास्ट वैरिफेक्शन का कार्य संतोषजनक है जो कार्य शेष है उसे रविवार तक पूरा करें। अतिरिक्त उपायुक्त डा. सुभिता ढाका ने वीरवार को जिला सचिवालय में परिवार पहचान पत्र कार्य की समीक्षा बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रत्येक व्यक्ति के लिए परिवार पहचान पत्र अहम दस्तावेज होगा। लगभग सभी कार्य परिवार पहचान पत्र को आधार मानकर ही किए जाएंगे। वर्तमान में भी कई सरकारी सेवाओं को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ा जा चुका है। सरकार द्वारा लोगों बेहतर एवं समयबद्ध तरीके से सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए परिवार पहचान पत्र योजना की शुरुआत की है और यह सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों में से एक है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र योजना को लेकर समय समय पर उच्च स्तर पर समीक्षा की जाती है। परिवार पहचान पत्र से जुड़े प्रत्येक कार्य पर सरकार का फोकस है। सरकार की ओर से परिवार पहचान पत्र में इनकम वेरिफिकेशन व कास्ट वेरिफिकेशन को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसे में परिवार पहचान पत्र से जुड़े सभी विभागों के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी गंभीरता के साथ काम करें और निर्धारित किए गए लक्ष्यों को समय पर पूरा करवाएं। एडीसी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में हरियाणा सरकार सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं को परिवार पहचान पत्र से जोड़ रही है। बुर्जुगों के पेंशन को पहले ही परिवार पहचान पत्र से जोड़ा जा चुका है और आने वाले समय में धीरे धीरे अन्य सेवाएं भी इससे जुडेंग़ी। अब जो भी व्यक्ति 60 वर्ष की आयु पूरी कर लेगा और वह पेंशन लेने का पात्र होगा तो उसकी पेंशन खुद ब खुद शुरू हो जाएगी। यहां यह भी बता दे कि कास्ट वेरिफिकेशन का कार्य पहले पटवारियों द्वारा किया जाता है उसके बाद कानूनगो व तहसीलदार इसकी वेरिफिकेशन का कार्य करते है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार रवि कुमार, पटवारी अजूंम सहित अन्य अधिकारी व संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News