बदमाशों ने कबूली कार लूट की वारदात-लूटी गई कार बरामद-अदालत ने भेजा जेल

Khoji NCR
2020-12-29 10:29:18

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर सीआईए पुलिस द्वारा अदालत से रिमांड पर लाए गए दो बदमाशों गौरव व रोहित निवासी अलीगढ़, उत्तरप्रदेश ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उन्होने ही करीब ढाई महीने पहले सोहन

में सिलानी चौक के समीप कार लूट वाली वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी उत्तरप्रदेश के खैर में रहने वाले रोहित पुत्र रविन्द्र की गाड़ी को किराए पर करके लाए थे और सोहना में सिलानी चौक पहुंचने पर उन्होने रोहित को गनप्वाइंट की नोक पर कवर कर कार लूट की वारदात को अंजाम दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद भाग निकले। सीआईए पुलिस का कहना है कि पकड़ में आए आरोपियों से पूछताछ चल रही है ताकि और भी अनसुलझी वारदात को सुलझाने में मदद मिले। अनुसंधान अधिकारी सहायक सबइंस्पेक्टर हरपाल सिंह ने बताया कि पकड़ में आए दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक स्थान पर छुपाकर रखी गई वह कार बरामद करने में कामयाबी पाई है, जिसे आरोपियों ने रोहित से लूटा था। उन्होने बताया कि रोहित टैक्सी चलाकर अपने परिवार की आजीविका चलाता था। दोनों आरोपी उसकी टैक्सी को किराए पर कर उसे पलवल तक के लिए लाए थे और पलवल पहुंचने पर बहानेबाजी कर रोहित को सोहना में ले आए और यहां लाकर सिलानी चौक पर कार लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद भाग निकले। पीडि़त की शिकायत पर उस वक्त पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर खास से सूचना हाथ लगी कि दोनों आरोपी किसी मामले में जेल में बंद है। तब पुलिस अदालत से आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए रिमांड पर ले आई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Comments


Upcoming News