सीआईए पुलिस तावडू ने पकड़ा बड़ा जखीरा भारी मात्रा में हथियारों को देखते हुए फैक्ट्री में तब्दील

Khoji NCR
2022-07-07 10:45:26

खोजी एनसीआर / साहून खांन गांव गढी आजान (राजस्थान) में अवैध हथियार बनाने की एक औऱ फैक्ट्ररी का किया पर्दाफाश - हथियारों के 02 सप्लायरों को हथियारों की बड़ी खेप सहित दबोचा - 15 नाजायज असले ( जिनमें 11

अवैध देशी कट्टे, 01 रिवालवर, 03 राईफल डोगा 312 बोर), 90 जिंदा रौंद, अवैध हथियार बनाने का कच्चा माल, अवैध हथियार बनाने की मशीन व औजार बरामद – दोबारा से 03 दिन पुलिस रिमांड अवधि के दौरान शकील निवासी सालाहेड़ी के घर से 40 जिंदा रौंद बरामद - पप्पू उर्फ हैदर अली पुत्र रणचन्द्र निवासी बिछौर जिला नूंह को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 14 नाजायज असले (जिनमें 10 अवैध देशी कट्टे, 01 रिवालवर, 03 राईफल डोगा 312 बोर व 50 जिंदा) रौंद बरामद –  रियान पुत्र मजीद निवासी मूसापुर जिला भरतपुर ( राजस्थान) को गिरफ्तार करके उसके घर से 01 अवैध देशी कट्टा व उसके बाद गांव गढी आजान के पहाड़ से उसकी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्ररी का पर्दाफाश करते हुये अवैध हथियार बनाने के औजार और उसमें प्रयोग होने वाला कच्चा माल व अवैध हथियार बनाने की मशीन बरामद – वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह ने प्रैसवार्ता के दौरान बताया कि दिनांक 04.07.2022 को प्रभारी अपराध जांच शाखा तावडू निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धू के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव घाटा शमसाबाद ईसार पैट्रोल पम्प के पास से नाकाबंदी करके अवैध हथियारों को बेचने का काम करने वाले दो आरोपी मंजीत पुत्र सिंगार सिंह व गुरविन्द्र पुत्र बलदेव निवासीयान सैहसन जिला भरतपुर (राजस्थान) को 03 अवैध देशी कट्टे , 04 पिस्टल, 07 मैंगजीन व एक मोटरसाईकिल सहित दबोचने में सफलता हासिल की थी । पकड़े गए आरोपी अपाचे मोटरसाईकिल चालक मंजीत उपरोक्त से 1 देशी पिस्टल मैंगजीन सहित व एक मोटरसाईकिल बरामद की तथा अपाचे मोटरसाईकिल के पीछे बैठे आरोपी गुरविन्द्र उपरोक्त के पीठ्ठू बैग के अन्दर से 03 देशी पिस्टल मैगजीन सहित, 03 अवैध देशी कट्टे व 03 मैंगजीन बरामद हुई थी । जिस संबध मे थाना फिरोजपुर झिरका में सम्बधित धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज करके उपरोक्त आरोपियों को मुकदमा में गिरफ्तार करके बरामद हथियारों को कब्जा पुलिस में लिया । सीआईए तावडू पुलिस ने पूरे नेटवर्क का खुलासा करने तथा और अधिक गहनता से पूछताछ करने के लिये हथियारों के सप्लायरों को कोर्ट में पेश कर 02 दिन के रिमांड पर लिया । ततपश्चात पुलिस टीम पकड़े गए आरोपी गुरविन्द्र व मंजीत से इस बात का पता लगाने में जुट गई कि वे कहां से हथियार खरीदते थे और कहां - कहां इन अवैध हथियारों को सप्लाई करते थे । इसी कड़ी में उपरोक्त दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछत करने व उनके कथन अनुसार दिनांक 04.07.2022 को अवैध हथियारों के मुख्य सप्लायर बिलाल पुत्र रफीक निवासी कठोल (राजस्थान) गिरफ्तार करके उसके उसकी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्ररी से 03 अवैध कट्टे 315 बोर व एक अवैध हथियार बनाने वाली मशीन बरामद की थी तथा दिनांक 05.07.2022 को सह-आरोपी शकील पुत्र अब्दुल निवासी सालाहेड़ी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 02 बन्दूक 312 बोर, 01 अवैध पिस्टल 38 बोर व 50 रौंद बरामद किये थे । आरोपी बिलाल व सकील उपरोक्तों को दिनांक 05.07.2022 अदालत में पेश करके और अधिक गहनहता से पूछताछ व बरामदगी के लिये 01 दिन पुलिस रिमांड पर लिया । ततपश्चात बिलाल उपरोक्त से गहनता से पूछताछ करने व उसके कथन अनुसार दिनांक 06.07.2022 को पप्पू उर्फ हैदर अली निवासी बिछौर को बिछौर बस अड्डा से गिरफ्तार करके उससे पूछताछ करने उपंरात उसके घर से 14 नाजायज असले जिनमें 10 अवैध देशी कट्टे, 01 रिवाल्वर, 03 राईफल डोगा 312 बोर व 50 जिंदा रौंद बरामद किये । ततपश्चात दिनांक 06.07.2022 को रिमांड अवधि के दौरान शकील निवासी सालाहेड़ी उपरोक्त के घर से 40 जिंदा रौंद और बरामद किये । ततपश्चात पप्पू उर्फ हैदर अली उपरोक्त से गहनता से पूछताछ करने व उसके कथन अनुसार दिनांक 07.07.2022 को रियान पुत्र मजीद निवासी मूसापुर उपरोक्त को गिरफ्तार करके उसके घर से 01 अवैध देशी कट्टा 312 बोर बरामद किया व उससे पूछताछ के बाद गांव गढी आजान के पहाड़ से उसकी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्ररी का पर्दाफाश करते हुये उसकी फैक्ट्ररी से अवैध हथियार बनाने के औजार और उसमें प्रयोग होने वाला कच्चा माल व अवैध हथियार बनाने की मशीन बरामद की । आरोपी पप्पू उर्फ हैदर अली व रियान उपरोक्तों को आज अदालत में पेश करके और अधिक गहनता से पूछताछ करने व बरामदगी के लिये पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा । वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह ने सीआईए तावडू प्रभारी सुरेंद्र सिद्धू व उनकी टीम की इस हथियारों के जखीरे सहित आरोपियों को पकड़ने व अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्ररी का पर्दाफाश करने पर जमकर प्रशंसा की है । उन्होंने कहा है कि सभी आरोपियों से और अधिक गहनता से पूछताछ की जाएगी ताकि हथियारों की सप्लाई के इस पूरे नेटवर्क को खंगाला जा सके ।

Comments


Upcoming News