सोहना,(उमेश गुप्ता): शिक्षा निदेशालय ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए अवकाश यात्रा भत्ता जारी किया है लेकिन दिलचस्प भरी बात ये है कि कई कर्मचारी अभी भी ऐसे है, जिन्हे अभी तक बीते साल का बजट
ही मिला है लेकिन आगामी वर्ष का बजट जारी कर दिया है। देखा जाए तो अवकाश यात्रा भत्ता एक तरह से कर्मचारी का एक महीने का वेतन होता है। इसमें बेसिक और डीए को मिलाकर राशि दी जाती है। यह राशि कर्मचारी द्वारा तीन साल में एक बार ली जा सकती है। इसके लिए कर्मचारी को आवेदन करना पड़ता है। जिलास्तर पर और बाकी मुख्यालयस्तर पर स्वीकृत किया जाता है। नाम व पहचान का खुलासा ना किए जाने की शर्त पर सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2016 से 2019 ब्लॉक वर्ष की एलटीसी की राशि अब तक कई शिक्षकों को नही मिल पाई है जबकि यह राशि एक मार्च, 2019 को जारी हो जानी चाहिए थी लेकिन वर्ष-2020 खत्म होने को है। विभाग की तरफ से पिछली राशि अभी तक जारी नही की गई है। फिलहाल हर जिले के लिए एक करोड़, 52 लाख, 50 हजार रुपए का बजट जारी किया गया है, जो वर्ष 2020 से 2023 का बजट है।
Comments