11 जुलाई को हथीन में वितरित होंगे नम्बरदारों को मोबाइल

Khoji NCR
2022-07-06 10:42:27

हथीन , माथुर : प्रशासन व आमजन के बीच ब्रिज का कार्य करने वाले नंबरदारों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत अब उनको स्मार्टफोन दिए जाएंगे। उक्त जानकारी देते हुए हथीन के नायब तहसील

ार दिनेश कुमार आहूजा ने बताया कि 11 जुलाई को हथीन बीडीपीओ कार्यालय में वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । इसके तहत हथीन उपमंडल के 204 नंबरदारों को लाभ होगा। नंबरदारों को स्मार्टफोन देने के लिए सरकार ने बैंक के साथ समझौता किया है। जिसके तहत नंबरदारों को बैंक द्वारा नौ हजार रुपए का ई-कूपन दिया जाएगा। नौ हजार से अधिक मूल्य का मोबाइल फोन लेने वाले नंबरदार को प्रीपेड ई-वाउचर के साथ अतिरिक्त कीमत देकर पसंद का मोबाइल ले सकते हैं। इस तरह से होगा वितरण :- हथीन के नायब तहसीलदार दिनेश कुमार आहूजा ने बताया कि मोबाइल वितरण का कार्य तहसील स्तर पर किया जाएगा। इसकी शुरूआत 11 जुलाई को होगी। प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए दिए जा रहे हैं स्मार्ट मोबाइल :- सरकार द्वारा नंबरदारों को उनकी प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए स्मार्ट फोन देने की घोषणा की थी। स्मार्ट से नंबरदारों का कार्य आसान होगा। ध्वनि संचार, संदेश भेजने, भूमि, फसलों का खराबा,जीपीएस सुविधा के साथ तस्वीरें लेने और उन्हें सर्वर पर अपलोड कर सकेंगे। सरल, ई-गिरदावरी आपदा प्रबंधन के तहत आइडी और पते के सत्यापन में सहायक सिद्ध होंगे। सरकार की नई योजनाओं और घोषणाओं से अपडेट रहने में मदद मिलेगी। विभिन्न क्षेत्रों के कलेक्टर दरों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्राकृतिक आपदा की अग्रिम सूचना जैसे बाढ़ की संभावना आदि व सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में रह सकते हैं। कानून व्यवस्था या नए विकास कार्यों के बारे में प्रशासन के साथ जानकारी का आदान-प्रदान कर सकते हैं। ------

Comments


Upcoming News