बरसात के सीजन में भी पानी को तरस रहे लोग, टैंकर्स मंगवाकर कर रहे गुजारा।

Khoji NCR
2022-07-06 10:35:28

खोजी/नीलम कौर कालका। एक तरफ गर्मी व उमस से शहरवासी परेशान हैं तो दूसरी तरफ पानी की किल्लत के चलते चारों और हाहाकार मचा हुआ है। पानी जैसी बुनियादी जरूरतें पूरी न होने से लोगों को बेहद दिक्कतों

का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही हाल बसंत विहार-शर्मा कालोनी में देखने को मिल रहा है। कालोनीवासी सीमा शर्मा, नीरू बजाज, नीतू कपूर, नीलम राय, शाम सिंह, प्रीति, शिवानी, सुभाष चंद्र, अशोक कुमार वेदी, राज कुमार, संजय, यादविंदर, आशु, पुरुषोत्तम कुमार, संगीता चोपड़ा, प्रवीन, पूजा, सिमरन, सुधा आदि का कहना है कि कालोनी में दो या तीन दिन बाद पानी मिल रहा है। पानी की सप्लाई दिन में केवल एक बार ही 20 मिनट तक दी जाती है, उसमें भी पानी का प्रेशर कम रहता है। लोग जैसे-तैसे पानी के टैंकर मंगवा कर अपना काम चला रहे हैं। कालका विधायक प्रदीप चौधरी भी पानी की समस्या को लेकर विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ से मुलाकात कर पानी की समस्या के समाधान बारे पत्र सौंप चुके हैं, लेकिन समस्या ज्यों-की-त्यों ही बनी हुई है। कालोनीवासियों का कहना है कि जनस्वास्थ्य विभाग हर साल शहरवासियों को पर्याप्त पानी की सप्लाई उपलब्ध करवाने में नाकाम साबित रहा है और लोगों को गर्मियों के सीजन में पीने के पानी को तरसना पड़ता है। पानी की सप्लाई ना दिए जाने बारे जब भी पानी सप्लाई करने वाले कर्मचारी से कारण पूछा जाता है तो जवाब मिलता है, मोटर खराब है या फिर ट्यूबवेल पर लाइट नहीं है या फिर लाइन टूट गई है या फिर ट्यूबवेल खराब है। कालोनीवासी ये रटेरटाये जवाब सुन-सुन कर परेशान हो चुके हैं। कालोनीवासियों की जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ से मांग है कि जल्द ही पानी की किल्लत को दूर किया जाए तथा प्रतिदिन पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई दी जाए। क्या कहना है जनस्वास्थ्य विभाग कालका के जेई गुरमीत सिंह का। इस सम्बंध में संवाददाता द्वारा पूछने पर विभाग के जेई गुरमीत सिंह ने बताया कि पानी 1 दिन छोड़कर दिया जा रहा है। कभी मोटर खराब हो जाती है तो कभी लाईट नहीं होती है, इसी वजह से दिक्कत पेश आ रही है। जिस एरिया में पानी 2 दिन के बाद दिया जा रहा है, उसे चैक करवाते हैं।

Comments


Upcoming News