सीआईए तावडू टीम को मिली बड़ी सफलता -

Khoji NCR
2022-07-04 10:29:45

हथियारों के दो सप्लायरों को हथियारों की बड़ी खेप व मोटरसाईकिल सहित दबोचा - खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह । सीआईए तावडू टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । सीआईए तावडू प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिद्

धू ने बतलाया कि उप-निरीक्षक विजयपाल के नेतृत्व में गठित टीम ने अवैध हथियारों को बेचने का काम करने वाले दो आरोपियों को अवैध हथियार, मैंगजीन व मोटरसाईकिल सहित दबोचने में सफलता हासिल की है । पकड़े गए आरोपियों से 03 अवैध देशी कट्टे, 4 पिस्टल, 7 मैंगजीन व एक मोटरसाईकिल बरामद की हैं । हथियारों के सप्लायरों को सीआईए तावडू पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है ताकि इस पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके । जानकारी के मुताबिक सीआईए तावडू टीम को गुप्तचर ने सूचना दी कि गुरविन्द्र पुत्र बलदेव व मंजीत पुत्र सिंगार सिंह निवासियान सैहसन जिला भरतपुर (राजस्थान) अवैध हथियार बेचने का काम करते है । जो आज भी हथियार लेकर अपाची मोटरसाईकिल पर राजस्थान से फिरोजपुर झिरका में सप्लाई करने के लिये आने वाले है । अगर नाकाबंदी की जाए तो वह हथियारों सहित काबू आ सकतें है । पुलिस की टीम ने गांव घाटा शमसाबाद ईसार पेट्रोल पम्प के पास नाकाबंदी करके उपरोक्त दोनों शख्सों को मोटरसाईकिल सहित काबू किया । चालक का नाम-पता पूछने पर अपना नाम मंजीत उपरोक्त बतलाया जिसकी तलाशी लेने पर पहनी हुई जीन्स की पैंट से एक देशी पिस्टल मैंगजीन सहित बरामद हुई व मोटरसाईकिल के पीछे बैठे आदमी से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गुरविरन्द्र उपरोक्त बतलाया जिसकी कमर पर पीठू बैग को चैक किया तो बैग के अंदर 03 देशी पिस्टल, 03 देशी कट्टे व 3 मैंगजीन बरामद हुई । जिनको पुलिस की टीम ने अपने कब्जे में लिया । पुलिस टीम पकड़े गए आरोपी गुरविन्द्र व मंजीत से इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि वे कहां से हथियार खरीदते थे और कहां - कहां इन अवैध हथियारों को सप्लाई करते थे । पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क को खंगालने की तैयारी में जुट गई है । दोनों हथियार सप्लायरों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी चल रही है ताकि सप्लायरों के सही ठिकाने तक पुलिस की जांच पहुंच सके और इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों को भी दबोचा जा सके । श्री वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह ने सीआईए तावडू प्रभारी सुरेंद्र सिद्धू व उनकी टीम की इस हथियारों के जखीरे सहित आरोपियों को पकड़ने पर जमकर प्रशंसा की है । उन्होंने कहा है कि दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी ताकि हथियारों की सप्लाई के इस पूरे नेटवर्क को खंगाला जा सके

Comments


Upcoming News